27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुदेश महतो का झामुमो पर हमला- महाजनी प्रथा का विरोध करने वाले खुद बन बैठे महाजन

सुदेश महतो ने कहा कि मैं सिल्ली से हूं. मेरा पहला खूंटा ईचागढ़ है. आपलोग हरेलाल महतो का साथ दें, ईचागढ़ का तेजी से विकास होगा. हमने छात्रों के लिए बस की व्यवस्था की


चांडिल: आजसू पार्टी 15 साल से मेहनत कर रही है. अब परिणाम का इंतजार है. परिणाम भी सकारात्मक आयेगा. इस बार ऐतिहासिक बदलाव होगा. आजसू पार्टी कार्यकर्ताओं के भरोसे चुनाव लड़ती और जीतती है. यह बातें पार्टी के सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो ने चांडिल डैम रिसोर्ट में आयोजित कार्यकर्ता मिलन समारोह में कही. सुदेश महतो ने कहा कि राज्य सरकार ने पूरे राज्य को धोखा देने का काम किया. जिसको लोगों ने मुख्यमंत्री बनाया, वह अब जेल की यात्रा कर रहा है. जो लोग महाजनी प्रथा के विरोध में लड़ाई लड़ी, अब खुद महाजन बन गया. झारखंड का विकास करना झामुमो के डीएनए में नहीं है. विकास के माध्यम से ईचागढ़ को जीतना चाहते हैं. 2024 के चुनाव में ऐतिहासिक बदलाव करेंगे. साढ़े चार साल बाद भी स्थानीय व विस्थापन नीति नहीं आयी है. अब अबुआ आवास योजना में बबुआ राज आ गया है. किसी भी कार्यालय में बिना पैसा लिये काम नहीं होता है. उन्होंने कहा कि झामुमो-कांग्रेस गठबंधन सरकार ने एक भी गांव में विकास का काम नहीं किया है. साढ़े चार साल में एक चिमनी तक नहीं खड़ा किया गया है.

हरेलाल महतो का साथ दें, ईचागढ़ का तेजी से विकास होगा

सुदेश महतो ने कहा कि मैं सिल्ली से हूं. मेरा पहला खूंटा ईचागढ़ है. आपलोग हरेलाल महतो का साथ दें, ईचागढ़ का तेजी से विकास होगा. हमने छात्रों के लिए बस की व्यवस्था की. वर्तमान राज्य सरकार हमारा नकल करना चाहती है. पर नकल करने के लिए अकल की जरूरत होती है. उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में हमलोग तैयारी कर रहे हैं. आने वाले समय में पूरा प्रदेश का चेहरा बदल देंगे. उन्होंने कहा कि ईचागढ़ की जनता हरेलाल महतो का साथ दें. ईचागढ़ का तेजी से विकास होगा. ईचागढ़ की दशा और दिशा बदल कर रख देंगे.

Also Read : Ranchi: विश्वकर्मा अधिकार रैली में बोले मंत्री दीपक बिरुवा- विश्वकर्मा समाज की मांगों पर सरकार गंभीर

जो वैचारिक लड़ाई नहीं लड़ पाते, वह पीछे से लड़ते हैं : रामचंद्र सहिस

पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस ने कहा कि जो वैचारिक लड़ाई नहीं लड़ पाते हैं, वह पीछे से लड़ाई लड़ते हैं. ईचागढ़ के लोग हरेलाल महतो को पसंद करते हैं. आजसू पार्टी गरीब, मजदूर, किसान और छात्रों के बारे में सोचती है. जो सरकार चल रही है वह पार्ट टू है. पार्ट वन की सरकार जेल में है. उन्होंने कहा कि ईचागढ़ में बदलाव की जरूरत है. सांसद और विधायक सिर्फ रोड रास्ता बनाने के लिए नहीं होते, बल्कि जनता के हर सुख-दुख में साथ खड़े रहने के लिए होते हैं. श्री सहिस ने कहा कि हेमंत सोरेन ने कहा था कि हम जल, जंगल और जमीन नहीं देंगे. पर श्री सोरेन जमीन बेचकर आज जेल में बंद हैं.

सिल्ली जैसा ईचागढ़ का बदलाव होगा : डॉ देवशरण

आजसू के केंद्रीय प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत ने कहा कि ईचागढ़ झारखंड आंदोलकारियों का गढ़ रहा है, पर आज तक आंदोलनकारियों का सपना पूरा नहीं हुआ. जैसे सिल्ली बदला है, उसी तरह ईचागढ़ को भी बदल देंगे. जनता हरेलाल महतो का साथ दें. उन्होंने कहा कि ईचागढ़ के लोग चांडिल डैम से विस्थापित हो गये हैं, पर आजसू पार्टी इसे कतई नहीं होने देगी.

35 साल से ईचागढ़ में बाहरी विधायक, इस बार स्थानीय चुनें : हरेलाल

पिछले चार साल से आजसू पार्टी जनता के हर सुख-दुख में खड़ी है. चुनाव का समय आ गया है. हमलोगों को गुमराह करने की कोशिश बाहरी लोग करेंगे. ईचागढ़ की जनता को उनलोगों से बचने की जरूरत है. 35 साल से ईचागढ़ में बाहरी विधायक बना हुआ है. 2024 में इसे बदलने की जरूरत है. 2024 में स्थानीय भूमिपुत्र को विधायक चुनना होगा. वर्तमान झामुमो की सरकार ने चांडिल डैम के विस्थापितों को ठगने का काम किया है. अभी तक विस्थापितों को पूर्ण मुआवजा नहीं मिला है. चांडिल में अनुमंडल अस्पताल भवन नहीं है. इस मौके पर काफी संख्या में लोगों ने आजसू पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इस मौके पर केंद्रीय सचिव प्रवीण महतो, अशोक साव, असित सिंह पातर, रवि शंकर मौर्य, सत्यनारायण महतो, दुर्योधन गोप, शेखर गांगुली, विजय मोदक, सागेन हांसदा, गुरु पदो सोरेन, दुर्योधन गोप, मनोरंजन ठाकुर, पुलक सतपति, भरत महतो, अरुण महतो, गोपेश महतो, अमला मुर्मू, रेणुका पुरान, सुलोचना प्रमाणिक आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel