26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

seraikela kharsawan news: ड्रोन व सीसीटीवी से होगी निगरानी, सोशल मीडिया पर नजर

सरायकेला में शांति समिति की बैठक में त्योहारों की सुरक्षा पर चर्चा

सरायकेला.

जिला समाहरणालय में रामनवमी, ईद, सरहुल, चैत्र नवरात्र को लेकर उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में अनुमंडल एवं प्रखंडवार बारी-बारी से आगामी त्योहारों को लेकर विधि व्यवस्था की तैयारियों की जानकारी ली गयी और शांति समिति के सदस्यों से सुझाव प्राप्त किए गए. बैठक में उपायुक्त ने त्योहारों के दौरान विधि व्यवस्था को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया. शांति समिति की बैठक में डीसी ने कहा कि रामनवमी व ईद पर जिले के चिन्हित संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता बरती जाए और उन स्थानों पर दंडाधिकारी के साथ-साथ पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाए.

पानी, बिजली व साफ-सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश

बैठक में उपायुक्त ने साफ-सफाई, यातायात प्रबंधन, बिजली-पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं को सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिया. सड़क किनारे झूलते हुए बिजली के तारों को व्यवस्थित करने का निर्देश दिया गया, ताकि लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो. उपायुक्त ने कहा कि सभी त्योहारों में सामाजिक सौहार्द्र बनाए रखना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है. जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. उपायुक्त ने त्योहारों के दौरान शांतिपूर्ण वातावरण में निर्धारित रूट पर ही जुलूस निकालने का निर्देश दिया. बैठक में सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सहित सभी अधिकारियों को निर्धारित रूट पर गश्त करने का निर्देश दिया गया. बैठक में डीसी ने शांति समिति के सभी सदस्यों से अपील करते हुए कहा कि आप लोगों के सहयोग से ही जिले में शांतिपूर्ण, सद्भावनापूर्ण और आपसी सौहार्द्र से आगामी त्योहारों को मनाने में प्रशासन का सहयोग संभव होगा.

संदिग्ध गतिविधियों की सूचना टोल फ्री नंबर पर दें: एसपी

बैठक में पुलिस अधीक्षक मुकेश लुणायत ने कहा कि त्योहारों के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन द्वारा ड्रोन व सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी. किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न देने और संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत टोल फ्री नंबर 112 पर देने की अपील की गयी. एसपी ने कहा कि जिला प्रशासन सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखे हुए है. फेसबुक, व्हाट्सएप, एक्स हैंडल, इंस्टाग्राम आदि प्लेटफॉर्म पर यदि कोई व्यक्ति अफवाह फैलाने या विधि व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करता है, तो उसे चिन्हित कर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि सभी जुलूसों में पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. एसपी ने लाइसेंसधारी व गैर-लाइसेंसधारी आखड़ा समितियों को सरकारी नियमों का पालन करने का निर्देश दिया.

बैठक में ये थे उपस्थित

डीडीसी आशीष अग्रवाल, एडीसी जयवर्धन कुमार, एसडीओ सरायकेला निवेदिता नियति, एसडीपीओ समीर कुमार संवैया, एसडीपीओ मुख्यालय प्रदीप उरांव, डीपीआरओ अविनाश कुमार, डीटीओ गिरिजा शंकर महतो सहित सभी प्रखंडों के बीडीओ, सीओ एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel