26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अज्ञात वाहन के धक्के से टेंपो पलटा, पिता की मौत, पुत्र गंभीर

हाता-चाईबासा एनएच-220 के कुमढ़ाशोल के पास हुआ हादसा

राजनगर. हाता-चाईबासा मुख्य मार्ग (एनएच-220) के कुमढ़ाशोल (कराजना ढाबा) के पास अज्ञात वाहन के धक्के से टेंपो पलट गया. जिससे उसमें सवार पिता की मौत व पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना शाम करीब सात बजे की बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार, मुरुमडीह निवासी मुन्ना पटनायक (42) बेटे शुभम पटनायक (18) के साथ टेंपो (जेएच-22ई-5545) से रिजर्व में जाने के बाद लौट रहे थे. लौटने के क्रम में कुमढ़ाशोल के पस पीछे से अज्ञात वाहन ने जोरदार धक्का मार दिया. हादसे के बाद बाप-बेटे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों को इलाज के लिए एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजनगर लाया गया. जहां डॉक्टर ने मुन्ना पटनायक को मृत घोषित कर दिया. वहीं घायल शुभम पटनायक का इलाज चल रहा है.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजनगर में हुआ हंगामा: इधर, हादसे की सूचना मिलते ही मुरुमडीह गांव के ग्रामीण व परिजन सीएचसी राजनगर पहुंचे. दोनों घायलों की इलाज करने की मांग करने लगे. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजनगर में नर्स ने आक्रोशित लोगों को बताया कि डॉक्टर नहीं हैं. इतने में लोग हंगामा करने लगे. बाद में लगभग दस मिनट बाद डॉक्टर पहुंचने के बाद मुन्ना पटनायक को मृत घोषित कर दिया. इसके पश्चात परिजन व ग्रामीण ने नर्स पर कार्रवाई की मांग की. घटना की जानकारी थाना प्रभारी चंचल कुमार को जानकारी मिलते ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजनगर पहुंचे. परिजन व ग्रामीणों से बात की, लेकिन लोग कार्रवाई की मांग पर आड़े रहे.

दो ट्रेलरों में भिड़ंत, चालक घायल

चांडिल. चांडिल थाना क्षेत्र के एनएच-33 रामगढ़ के समीप टाटा से रांची जा रहे दो ट्रेलरों में भिड़ंत हो गयी. जिसमें टक्कर मारने वाला ट्रेलर अनियंत्रित होकर झाड़ियों में घुस गया. ट्रेलर का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. क्षतिग्रस्त ट्रेलर का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है. घटना शनिवार शाम करीब 5 बजे की है. सड़क दुर्घटना की सूचना पर चांडिल पुलिस पहुंची और घायल चालक को इलाज के लिए एमजीएम भेज दिया.

गोविंदपुर में बाइक से गिरकर सरायकेला का युवक घायल

सरायकेला. सरायकेला-खरसावां मार्ग पर गोविंदपुर गांव के समीप तेज रफ्तार बाइक से गिरकर गौरव पटनायक (27) गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल को सदर अस्पताल सरायकेला लाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है. घटना शनिवार की सुबह करीब 7:30 बजे की है. मिली जानकारी के अनुसार, गौरव पटनायक सरायकेला निवासी है. शनिवार की सुबह वह किसी काम से बाइक से खरसावां की ओर जा रहा था. इसी दौरान गोविंदपुर गांव के समीप बाइक से अनियंत्रित होकर गिर गया. घटना में घायल के चेहरे और हाथ पैर में गंभीर चोट आयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel