खरसावां.
खरसावां की आकर्षणी माता की पीठ (पूजास्थल) पर 20 जुलाई को वार्षिक धुलिया जंताल पूजा का आयोजन किया जायेगा. मंदिर के पुजारी जयसिंह सरदार ने बताया कि विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की जायेगी. पूजा में मां आकर्षणी से अच्छी बारिश के साथ बेहतर फसल के लिए सामूहिक रूप से मन्नत मांगी जायेगी. धुलिया जंताल पूजा में आस-पास के गांवों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. पूजा की तैयारी पूरी कर ली गयी है.राजा-राजवाड़े के समय से हो रही धुलिया जंताल पूजा
आकर्षणी माता की पीठ पर राजा-राजवाड़े के समय से धुलिया जंताल की पूजा हो रही है. रियासती काल में इस पूजा पर होने वाले सभी खर्च राजकोष से होते थे. देश की आजादी के बाद धुलिया जंताल पूजा के आयोजन में होने वाले खर्च का वहन राज्य सरकार करती आ रही है. इस वर्ष भी खरसावां अंचल कार्यालय से करीब 25 हजार रुपये खर्च होंगे.
लोगों के लिए आस्था का केंद्र है मां आकर्षणी का दरबार
माता आकर्षणी की पीठ क्षेत्र के श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र बना हुआ है. करीब 320 फीट ऊंची पहाड़ी के ऊपर मां आकर्षणी की शक्ति पीठ है. इसी स्थल पर पूजा-अर्चना की जाती है. मान्यता है कि पूजा के बाद मां आकर्षणी प्रसन्न होती है तथा बारिश के साथ साथ अच्छी फसल होती है. हरे-भरे पहाड़ी के शीर्ष पर स्थित बड़े आकार के चट्टान में मां आकर्षणी की पूजा होती है. मां आकर्षणी की पीठ पर सालोंभर श्रद्धालुओं का पहुंचना जारी रहता है. अब इस स्थल को धार्मिक पर्यटनस्थल के रूप में भी विकसित किया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है