सरायकेला.
सीनी व टाटानगर के बीच बीरबांस में रेलवे ट्रैक पर शक्तिपद कुंभकार (32) नामक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है. मृतक बीरबांस गांव का ही रहने वाला था व रामकृष्ण फोर्जिंग कंपनी में काम करता था. घटनास्थल पर पहुंच कर सरायकेला के प्रभारी थाना प्रभारी रामरेखा पासवान ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजवाया. जानकारी के अनुसार शक्तिपद मंगलवार को दिन के 3:30 बजे अपने दोस्त अंकुर कुंभकार के साथ बाइक से चांडिल जाने के लिए निकला था. अंकुर शाम को 4 बजे शक्तिपद को चांडिल छोड़कर टाटानगर चला गया. रात होने पर जब शक्तिपद अपने घर नहीं पहुंचा तो घरवालों ने अंकुर कुंभकार को फोन किया. अंकुर ने शक्तिपद के चांडिल वाले दोस्त को फोन किया. उसने बताया कि वह रात को करीब 8 बजे शक्तिपद को कोलाबिरा छोड़कर चला गया था. मंगलवार की सुबह रेलवे ट्रैक पर उसका शव पाया गया. मृतक के पिता लखींद्र कुंभकार ने सरायकेला थाना में अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है. प्रभारी थानाप्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है. बावजूद पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों बिंदुओं पर जांच कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है