सरायकेला. सरायकेला के अंजनी नगर स्थित बीएम डीएवी पब्लिक स्कूल में समर कैंप का समापन हुआ. कैंप में बच्चों, अभिभावकों और शिक्षकों की सक्रिय भागीदारी रही. समर कैंप के समापन में मुख्य अतिथि काशी साहू कॉलेज के प्रो सी मिश्रा उपस्थित थे. उन्होंने बच्चों की प्रतिभा और विद्यालय द्वारा दिए जा रहे बहुमुखी विकास के अवसरों की सराहना किए. प्रो मिश्रा ने कहा कि इस प्रकार के शिविर बच्चों को आत्मविश्वास, रचनात्मकता और सामूहिक सहयोग की भावना से जोड़ता है. प्रधानाचार्य गौरव कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि सभी अभिभावकों का सहयोग अपेक्षित है. कहा की विद्यालय भविष्य में भी इसी प्रकार के मंचों के माध्यम से बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु प्रयास करता रहेगा. कार्यक्रम में विद्यालय निदेशक मनोज कुमार झा, ज्योत्स्ना झा, भावना झा एवं प्रधानाचार्य गौरव कुमार ने भी सम्बोधित करते हुए भी बच्चों का उत्साहवर्धन किया. बीएम डीएवी पब्लिक स्कूल में समर कैंप का आयोजन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है