बड़ाबांबो.चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत राजखरसावां व बड़ाबांबो रेलवे स्टेशन के मध्य कुचाई खमारडीह नाला के समीप रविवार को साउथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से रूईदाश हेंब्रम (48) व भतीजा माहीर हेंब्रम (5) की मौत हो गयी थी. सोमवार को दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराया गया. आमदा ओपी पुलिस सोमवार सुबह को घटनास्थल से शव उठा कर पोस्टमार्टम हाउस सरायकेला भेजी, जहां पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया.
टुकड़ों में बिखर गया था रूईदाश का शव
मालूम हो कि ट्रेन की चपेट में आने से रूईदाश के शव के कई टुकड़े हो गये थे. रविवार को रात्रि होने के कारण शरीर का कई हिस्सा मिल नहीं पाया था, जिससे सोमवार को पुलिस शव के टुकड़े को एकत्रित करते हुए पोस्टमार्टम के लिए लायी. घटनास्थल पर सोमवार सुबह को भी भीड़ देखने के लिए उमड़ पड़ी थी. मृतक अपने परिवार के साथ खमारडीह गांव में श्राद्धकर्म में शामिल होने के लिए आया हुआ था.
ओवरटेकिंग में ट्रेलर घर में घुसा, कोई हताहत नहीं
सरायकेला. सरायकेला-कांड्रा सड़क पर राजबांध के समीप ट्रक को ओवर टेक करने के प्रयास में ट्रेलर अनियंत्रित होकर पूर्व पार्षद बलराम साहु के घर में जा घुसा, हालांकि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. घटना रात्रि करीब साढ़े बारह बजे के आसपास की बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार, कांड्रा से चाईबासा की ओर जा रहा ट्रक (जेएच-09बी-6155) राजबांध के पास ओवर टेक करने के चक्कर में अनियंत्रित होकर घर में जा घुसा. घटना के बाद चालक व खलासी ट्रक छोड़ कर फरार हो गये. वहीं, सरायकेला शहरी क्षेत्र में लगातार हो रही सड़क दुर्घटना को लेकर मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व अध्यक्ष सुमित चौधरी ने शहरी क्षेत्र में बायपास सड़क निर्माण करने की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है