खरसावां.
खूंटपानी प्रखंड के चाचा पुलिया का युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रेमेन्द्र कुमार मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि रेंगो पूर्ति, खरसावां विस अध्यक्ष राजाराम पाड़ेया, सोशल मीडिया प्रभारी सुकलाल होनहागा ने जायजा लिया. इस क्रम में पाया कि पुलिया के पहुंच पथ के दोनों छोर में बड़े-बड़े गड्ढे बन गये हैं. इन गड्डों के कारण राहगीरों को आवागमन में असुविधा हो रही है. खासकर हल्की बारिश होने पर इन गड्डों में पानी जम जाता है. ऐसे में कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है. प्रेमेंद्र मिश्रा ने बताया कि इस मामले में सांसद कालीचरण मुंडा से मिल कर चाचा पुलिया के विशेष मरम्मत की मांग की जायेगी. मौके पर नरेश गोप, जेना बोदरा, संजय होनहागा, मानकी मेलगांडी, वीरेंद्र बोदरा, मंगल सिंह मेलगंडी, सुरा बोदरा, लखन बोदरा, जयपाल बोदरा, सिदयु मेलगांडी, गारदी गागराई, राजीव गागराई आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है