खरसावां.
खरसावां में रविवार को रामनवमी की शोभायात्रा (जुलूस) निकाली गयी. रविवार को खरसावां में जय श्रीराम व जय हनुमान के खूब नारे लगे. बड़े-बड़े महावीरी पताके से क्षेत्र पट गया. जुलूस में युवाओं ने आकर्षक करतब भी दिखाये. वहीं, मंदिर में पूजा-अर्चना कर राज्य में शांति, खुशहाली और समृद्धि की कामना की. खरसावां के तलसाही, बेहरासाही, कुम्हारसाही, पदमपुर, दितसाही समेत अन्य अखाड़ों के सदस्यों ने एक साथ रामनवमी की शोभायात्रा (जुलूस) निकाली. बड़े-बड़े महावीरी झंडों के साथ युवाओं की टोली जय श्रीराम व जय बजरंग का जयघोष करते हुए खरसावां के सभी मुहल्लों का भ्रमण किया.युवाओं ने दिखाये करतब, उमड़ी भीड़
इस दौरान अलग-अलग चौक-चौराहों पर रुक-रुक कर युवाओं द्वारा करतब दिखाये गये. युवाओं ने तलवार व लाठी भांजने के साथ फ्यूज ट्यूब लाइट से खेल, मुंह से आग निकालने का खेल सहित कई करतब दिखाये. लोगों को दांतों तले अंगूली दबाने को विवश कर दिया. रामनवमी की शोभायात्रा का समापन खरसावां के चांदनी चौक में हुई. चांदनी चौक में सभी अखाड़ों द्वारा करतब दिखाये गये. रामनवमी की शोभा यात्रा में करतब देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटे थे. शोभा यात्रा में शामिल लोग राम भक्ति में डूबे नजर आये.
सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त थे
रामवमी जुलूस के दौरान खरसावां में सुरक्षा का पुख्ता बंदोबस्त किया गया था. जगह-जगह पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी थी. बीडीओ प्रधान माझी, थाना प्रभारी गौरव कुमार समेत पदाधिकारी लगातार गश्त करते रहे. रामनवमी की शोभा यात्रा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया. इस दौरान कई लोगों को पगड़ी पहना कर स्वागत किया गया. मालूम हो कि खरसावां में रामनवमी का जुलूस निकालने की परंपरा 60 के दशक में शुरू हुआ. इसके बाद हर वर्ष यहां रामनवमी का जुलूस पूरे उत्साह के साथ निकलता है.कई लोगों को पगड़ी पहना कर सम्मानित किया गया
कार्यक्रम के दौरान आयोजन समिति की ओर से बड़ी संख्या में लोगों को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया. सम्मानित होने वालों में सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ प्रशासनिक पदाधिकारी भी शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है