22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela Kharsawan News : नाबलिग से दुष्कर्म के दोषी को 25 वर्ष की सजा

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत ने फैसला सुनाया

सरायकेला. पॉक्सो एक्ट के एक मामले पर गुरुवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रमाशंकर सिंह की अदालत ने फैसला सुनाया. कोर्ट ने साक्ष्यों के आधार पर आरोपी कृष्णा अधिकारी उर्फ कृष्ण दास अधिकारी को दोषी करार दिया. दोषी को भादवि की धारा 6 के तहत 25 वर्ष का सश्रम कारावास की सजा सुनायी. कोर्ट ने दोषी पर 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया. उक्त मामला कांड्रा थाना क्षेत्र में वर्ष 2023 का है. इस मामले पर पीड़िता की मौसी ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. प्राथमिकी में कहा गया था कि कैटरिंग एजेंसी में कृष्णा अधिकारी रसोइया का काम करता था. वह पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिला का रहने वाला है. पीड़िता के साथ उसकी दोस्ती हो गयी. इस दौरान पीड़िता को अपने घर ले गया. वहां रसोइया ने उसे बहलाकर घूमने के लिए तैयार कर लिया. कांड्रा जंगल में पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता रात्रि दो बजे घर लौटी. उससे पूछताछ की गयी, तो घटना की जानकारी दी. इसके पश्चात पुलिस को सूचना दी गयी. मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था.

दोस्तों ने युवक का किया अपहरण पुलिस ने किया सकुशल बरामद

सरायकेला थाना अंतर्गत सीनी ओपी क्षेत्र में 20 वर्षीय युवक हसन के अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे सकुशल बरामद कर लिया. हसन कमलपुर गांव का निवासी है. सूत्रों के अनुसार, हसन अपने दोस्तों के साथ पार्टी कर रहा था, इसी दौरान आपसी कहासुनी हो गयी. विवाद बढ़ने पर उसके ही दोस्तों ने उसका अपहरण कर गांव के बाहर एक एकांत स्थान में छिपा दिया.सरायकेला थाना प्रभारी विनय कुमार ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही पूरी सच्चाई सामने लायी जायेगी. हालांकि, उन्होंने घटना की स्पष्ट पुष्टि नहीं की है.पुलिस यह भी जांच कर रही है कि मामला वास्तव में अपहरण का है या फिर खुद रची गयी कोई साजिश थी.

खूंटपानी : गोली मारकर व गर्दन रेतकर युवक की हत्या

खूंटपानी प्रखंड की बड़ाचिरु पंचायत स्थित गिंडीमुंडी गांव में नहर पुल के समीप गुरुवार को पांड्राशाली ओपी पुलिस ने एक शव बरामद किया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चाईबासा भेज दिया. ओपी प्रभारी मृणाल कुमार ने बताया कि लोगों की सूचना पर शव बरामद किया गया है. मृतक की उम्र लगभग 35 वर्ष के आसपास है. उन्होंने बताया कि व्यक्ति की हत्या गोली मारकर और धारदार हथियार से गर्दन काट कर की गयी है. पुलिस अज्ञात शव की पहचान करने में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel