सरायकेला.
डीसी नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग से संबंधित बैठक की गयी. बैठक में डीसी ने म्यूटेशन, सीमांकन, शिकायत निवारण और लंबित आवेदनों के शीघ्र निष्पादन के लिए निर्देश दिये. बैठक में उपायुक्त ने अंतर विभागीय भूमि हस्तांतरण, म्यूटेशन, भूमि सीमांकन, किराया संग्रह, परिशोधन, पीजी पोर्टल/सीपीजीआरएएमएस, ई-राजस्व न्यायालय आदि से संबंधित विषयों की बिंदुवार समीक्षा करते हुए लंबित आवेदनों का निष्पादन समयबद्ध और प्राथमिकता के आधार पर करने का निर्देश दिया. उन्होंने जनता दरबार और अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों का शीघ्र और प्रभावी निष्पादन सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है