सरायकेला.
झारखंड युवा कांग्रेस की चुनावी प्रक्रिया सोमवार से औपचारिक रूप से प्रारंभ हो गयी है. मौके पर सरायकेला परिसदन में भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय समन्वयक व जिला प्रभारी आजाद सिंह ने चुनावी कैलेंडर जारी कर दिया है. जिला प्रभारी आज़ाद सिंह ने बताया कि यह चुनावी प्रक्रिया भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के निर्देश पर शुरू की गयी है. इसमें 18 से 35 वर्ष की आयु के युवा भाग ले सकते हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि चुनाव में भाग लेने वाले प्रत्याशी के लिए भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस की सदस्यता अनिवार्य होगी. आज़ाद ने आगे कहा कि युवा कांग्रेस की सदस्यता केवल स्वतंत्र युवाओं अथवा कांग्रेस संगठन से पूर्व में जुड़े पदाधिकारियों को ही दी जा सकती है. जिला प्रभारी ने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस की सदस्यता आइवाइसी ऐप से सदस्यता शुल्क जमा कर ले सकते हैं. इसके बाद ही इच्छुक युवा चुनावी प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे. उन्होंने कहा कि चुनाव प्रखंड कार्यकारिणी, जिला कार्यकारिणी, प्रदेश कार्यकारिणी व विधानसभा कार्यकारिणी पद के लिए आयोजित किया जाएगा.27 जून से 3 जुलाई तक चलेगा नामांकन अभियान
आजाद सिंह ने बताया कि चुनाव को लेकर कैलेंडर जारी किया गया है. इसके तहत 27 जून से 3 जुलाई तक नामांकन अभियान चलाया जायेगा. 27 जून से 4 जुलाई तक आपत्ति दर्ज कराने के बाद 9 जुलाई को नामांकन प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जायेगा. मौके पर जिला अध्यक्ष प्रेमेन्द्र कुमार मिश्रा, सरायकेला विधानसभा अध्यक्ष रुइदास चाकी, खरसावां विधानसभा अध्यक्ष राजाराम पाड़ेया, कन्हैयालाल सामड, सुकलाल होनहागा, बीरेंद्र नायक आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है