सरायकेला. मत्स्य विभाग के सहायक निदेशक दिव्या गुलाब झा ने गम्हरिया स्थित सीतारामपुर जलाशय का दौरा किया. दौरा के क्रम में उन्होंने डैम में केज कल्चर में मत्स्य पालन के साथ बतख पालन की जानकारी ली. निरीक्षण में उन्होंने देखा कि सीतारामपुर ग्राम मत्स्यजीवी सहयोग समिति लि बेहतर तरीके से मत्स्य व बत्तख पालन कर रही है. उन्होंने कहा कि मत्स्य पालन ग्रामीण क्षेत्र के लिए एक बेहतर रोजगार है. बतख पालन एक महत्वपूर्ण व्यवसाय है जो न केवल आजीविका प्रदान करता है बल्कि आर्थिक विकास में भी योगदान देता है. केज कल्चर से मछली पालन के लिए चल रहे निर्माण कार्य की भी सराहना की. मौके पर सरायकेला मत्स्य प्रसार पदाधिकारी राजकुमार तुरी, समिति अध्यक्ष डॉक्टर टुडू, सचिव चरण हांसदा, मीठू हेम्ब्रम सहित समिति सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है