राजनगर.
हाता-चाईबासा मुख्य मार्ग (एनएच-220) पर केशरगड़िया गांव के पास भारी वाहन ने अधेड़ व्यक्ति को कुचल दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. हादसे के बाद क्षत-विक्षत शव की पहचान कर पाना भी मुश्किल हो गया था. हालांकि, उसकी पहचान चाईबासा बड़ी बाजार निवासी सुशांत चौरासिया( 50) के रूप में की गयी है. शुक्रवार की सुबह जब स्थानीय लोगों ने सड़क किनारे शव को देखा, तो इसकी सूचना राजनगर पुलिस को दी. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क से हटाने और मृतक की पहचान सुनिश्चित करने को लेकर एनएच-220 को जाम कर दिया. जाम लगभग दो घंटे तक रहा. जाम के कारण सड़क की दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. सूचना पर राजनगर थाना प्रभारी चंचल कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. इसके बाद शव को सड़क से हटाकर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेजा गया.जहां-तहां खड़ीं गाड़ियों के कारण हो रहे हादसे, ग्रामीणों में आक्रोश
स्थानीय लोगों ने आशंका जतायी कि रात में किसी भारी वाहन की चपेट में आकर अधेड़ की मौत हो गयी होगी. इसके बाद कई अन्य वाहन भी उसके ऊपर से गुजर गये होंगे. शव की भयावह स्थिति देख मौके पर मौजूद लोग स्तब्ध रह गये. वहीं, मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने सड़क किनारे अनियंत्रित तरीके से खड़े वाहनों पर भी नाराजगी जतायी. ग्रामीणों का कहना है कि सड़क के किनारे जहां-तहां खड़ी गाड़ियों के कारण हादसे हो रहे हैं. लोगों ने प्रशासन से सड़क किनारे अवैध पार्किंग पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.फेरी का काम करता था सुशांत
थाना प्रभारी चंचल कुमार ने बताया कि शव की पहचान चाईबासा बड़ी बाजार निवासी सुशांत चौरसिया के रूप में की गयी है. उसके परिवार वालों ने उसकी पहचान की है. थाना प्रभारी ने बताया कि परिवार वालों के मुताबिक सुशांत चौरसिया फेरी का काम करता था. उसकी दो बेटियां एवं पत्नी हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है