26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela Kharsawan News : झारखंड विस की आवास समिति पहुंची सरायकेला, अधिकारियों संग की बैठक

सरकारी संपत्तियों की सुरक्षा, मरम्मत व आवास योजनाओं पर जोर

जहां खामियां मिलीं, वहां अधिकारियों ने चार माह का लिया समय : सभापति फोटो14एसकेएल3:बैठक करते विस की टीम प्रतिनिधि, सरायकेला झारखंड विस की आवास समिति के सभापति सह खरसावां विधायक दशरथ गागराई के नेतृत्व में टीम ने बुधवार को सरायकेला पहुंची. सरायकेला परिसदन में टीम ने जिला के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए जिले में सरकारी भवनों, आवास व बुनियादी संरचनाओं की स्थिति को लेकर जानकारी ली. बैठक में समिति के सभापति द्वारा जिले के अंतर्गत विभिन्न विभागों के सरकारी भवनों एवं आवासों की वर्तमान स्थिति की क्रमवार समीक्षा की गयी. समीक्षा में विगत तीन वर्षों में भवनों एवं आवासों की मरम्मत करायी गयी है या नहीं, और नवनिर्माण अथवा मरम्मत की आवश्यकता के लिए संबंधित विभागों से पत्राचार किया गया है या नहीं, इसकी जानकारी ली गयी. इसके साथ ही, निर्माण कार्यों में अग्नि नियंत्रण एवं तड़ित चालक जैसी सुरक्षा मानकों का पालन हुआ है या नहीं, इस पर भी चर्चा की गयी. पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था, जल की शुद्धता के मानकों का पालन हो रहा है या नहीं तथा कितने भवनों एवं आवासों में सौर ऊर्जा से विद्युत आपूर्ति की जा रही है और कितने में इसकी योजना प्रस्तावित है, इन सभी बिंदुओं पर जानकारी मांगी गयी. टीम में बहरागोडा विधायक समीर मोहंती शामिल थे. नये विद्यालय भवन व छात्रावास निर्माण की कितनी योजनाएं प्रस्तावित हैं बैठक में सभापति ने सरकारी गोदामों की वर्तमान स्थिति तथा उनकी सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली. इसके साथ ही, सरकारी विद्यालयों एवं छात्रावासों की वर्तमान स्थिति, विगत तीन वर्षों में कितने विद्यालयों और छात्रावासों की मरम्मत की गयी है, इस पर भी विस्तार से समीक्षा की गयी. साथ ही नये विद्यालय भवनों एवं छात्रावासों के निर्माण के लिए कितनी योजनाएं प्रस्तावित हैं. वर्तमान में संचालित अबुआ आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी एवं ग्रामीण), आंबेडकर आवास योजना, तथा इंदिरा आवास योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए यह जानकारी ली गयी कि इन योजनाओं के तहत कितने लाभुकों का चयन हुआ है और उन्हें लाभ प्रदान किया गया है. योजना का लाभ वास्तविक जरूरतमंद परिवारों तक पहुंचे, इसके लिए विभाग द्वारा बनायी गयी कार्ययोजना की भी जानकारी ली गयी. सभापति ने सभी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन, निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति और समयबद्ध कार्य संपादन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए. बैठक में निर्देश दिया गय कि भवन निर्माण कार्यों में सुरक्षा मानकों का विशेष ध्यान रखा जाए. निविदा के अनुरूप उच्च गुणवत्ता की सामग्री का प्रयोग किया जाए. लंबित योजनाओं को समय पर पूरा किया जाए. जिला के भवनों की स्थिति से अवगत हुए बैठक के बाद विधायक दशरथ गागराई ने पत्रकारों से कहा कि विस की कुल 22 समितियों में आवासन समिति भी है जो जिला में भवनों की स्थिति की जानकारी लेती है और इसकी रिपोर्ट विस अध्यक्ष को सौंपती है. सभापति ने कहा कि बैठक में जिन विभागों में खामियां पायी गयी हैं वे चार माह का समय लिए हैं, ताकि उन भवनों का निर्माण कार्य पूरा कर सकें. खाली पड़े सरकारी भवनों का सदुपयोग कर सकें. बैठक में डीडीसी आशीष अग्रवाल, एडीसी जयवर्धन कुमार, जिला खनन पदाधिकारी ज्योतिशंकर सतपथी, डीएसओ सत्येंद्र कुमार महतो, श्रम अधीक्षक अविनाश ठाकुर के अलावे कई विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel