सरायकेला.
सरायकेला जेल का शुक्रवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रमाशंकर सिंह ने निरीक्षण किया गया. निरीक्षण में पीडीजे ने जेल के विभिन्न वार्डों, डिस्पेंसरी, कारागार में विधिक सहायता क्लिनिक, महिला वार्ड, रसोई घर का जायजा लिया. जेल में उपलब्ध सुविधाओं का मूल्यांकन करते हुए जहां कमी पायी गयी, उसमें सुधार करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के बाद पीडीजे ने कहा कि जेल दौरा का मुख्य उद्देश्य कारागार में बंद कैदियों से बातचीत करना था, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि किसी भी कैदी को कानूनी सहायता मिल रही है या नहीं. जांच की गयी कि किसी दोष सिद्ध कैदी की जेल अपील दायर हुई है या नहीं. निरीक्षण के दौरान कैदियों के लिए भोजन, आवास एवं स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता की भी जानकारी हासिल की. पीडीजे ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने जेल में रहने वाले कैदियों की कानूनी जरूरतों को समझने एवं उन्हें सहायता प्रदान करने के लिए सकारात्मक कदम उठा रही है. मौके पर सीजीएम सुश्री लूसी सोज़न तिग्गा, डीएलएसए सचिव तौसिफ मेराज सहित कई उपस्थित थेडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है