सरायकेला.
समाहरणालय कार्यालय प्रकोष्ठ में डीसी नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये लोगों ने अपनी व्यक्तिगत एवं सामुदायिक समस्याओं से संबंधित आवेदन उपायुक्त के समक्ष प्रस्तुत किये. कुछ मामलों का ऑनस्पॉट निष्पादन किया गया. वहीं कुछ मामलों का संबंधित विभाग को भेजकर प्राथमिकता के तहत निष्पादन करने का निर्देश दिया. जनता दरबार में प्राप्त प्रमुख शिकायतों में रैयती जमीन का ऑनलाइन चढ़ाने, दखल-दिहानी विवाद, मार्च माह से झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का लाभ नहीं मिलने, विगत डेढ़ वर्ष से वृद्धा पेंशन योजना का लाभ नहीं मिलने, निजी विद्यालय में फीस माफी, चांडिल प्रखंड अंतर्गत खूंटी-चामनी चौक से मुसरीबेड़ा गांव तक सड़क मार्ग में ग्रामीण द्वारा अतिक्रमण कर निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न करने, खूंटी लैंप्स के कर्मी निपेश महतो द्वारा लैंप्स परिसर पर अवैध कब्जा कर परिवार सहित निवास करने एवं प्राथमिक मध्य विद्यालय वामडीह, ईचागढ़ में प्रधानाध्यापक द्वारा 20 वर्षों से कार्यरत रसोइया को जबरन हटाने सहित अन्य मामले शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है