चांडिल. चांडिल अनुमंडल अंतर्गत कुकड़ू प्रखंड के पारगामा पंचायत भवन की छत अत्यधिक बारिश के कारण गिर गयी. भवन पहले से ही जर्जर स्थिति में था. गुरुवार दोपहर तेज बारिश के दौरान अचानक छत भरभरा कर नीचे गिर गयी. हालांकि, छत गिरने के समय पंचायत कर्मचारी और कुछ ग्रामीण समय रहते बाहर निकल गये, जिससे बड़ी दुर्घटना टल गयी. इस घटना से तीन दिन पूर्व हल्की बारिश के दौरान छत की ढलाई का एक हिस्सा गिर चुका था. घटना के बाद भवन की दीवारों और सरिया बाहर निकल गये हैं. दरारें भी स्पष्ट रूप से दिखायी दे रही हैं.
प्रशासन से नया पंचायत भवन बनाने की मांग
घटना के बाद पंचायत कार्यालय में होने वाली सभी जनसेवाएं पूरी तरह बाधित हो गयी हैं. घटना के बाद पंचायत सचिव, मुखिया, रोजगार सेवक सहित अन्य कर्मियों के बैठने और काम करने के लिए कोई जगह नहीं बची है. पारगामा पंचायत भवन से प्रतिदिन सैकड़ों ग्रामीण जाति, आवास, आय प्रमाण पत्र, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, मनरेगा, पीएम आवास योजना, मंईयां सम्मान योजना, अबुआ आवास योजना सहित कई विकास योजनाओं से जुड़ी सेवाएं प्राप्त करते हैं. जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस गंभीर स्थिति को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द नया पंचायत भवन बनाया जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है