14 केएसएन 8, 9 : कुचाई में योजनाओं का निरीक्षण करते केंद्रीय टीम के पदाधिकारी
14 केएसएन 10 : कुचाई दौरे के क्रम में केंद्रीय टीम के अधिकारियों का स्वागत करते ग्रामीण
खरसावां. कुचाई प्रखंड में संचालित विभिन्न योजनाओं का ग्रामीण विकास विभाग की टीम ने बुधवार को स्थल निरीक्षण किया. ग्रामीण विकास मंत्रालय में अवर सचिव विनोद सामंत व सांख्यिकी पदाधिकारी नरेंद्र ने अरुवां व मरांगहातु पंचायत के विभिन्न गांवों का दौरा किया. प्रखंड के पदाधिकारियों के साथ केंद्रीय टीम ने गांवों में संचालित योजनाओं स्थल निरीक्षण किया. ग्रामीणों से भी संवाद कर संचालित योजना का लाभ मिलने के संबंध में जानकारी ली. इस दौरान मनरेगा, पीएम आवास, पेंशन, एनआरएलएम, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, सांसद आदर्श ग्राम योजना के संबंध में जानकारी ली. निरीक्षण के दौरान मिली खामियों को दूर करने का निर्देश दिया. मनरेगा के तहत अधिक से अधिक मानव दिवस सृजन करने को निर्देश दिया. योजनाओं में पारदर्शिता बरतने की बात कही. इस दौरान कुचाई बीडीओ साधुचरण देवगम, सहायक जिला सांख्यिकी पदाधिकारी विनोद चातर समेत प्रखंड के पदाधिकारी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है