सरायकेला.
एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग से जिला के सभी पदाधिकारियों व थाना प्रभारियों संग बैठक कर अपराध, विधि व्यवस्था व अन्य कार्यों की समीक्षा की. एसपी ने थानावार एक मई से अबतक के कांडों की रिपोर्ट व इ-साक्ष्य ऐप का उपयोग करने को लेकर जानकारी ली. इ साक्ष्य ऐप का उपयोग करने वालों की संख्या बढ़ी है.एसपी ने डायल 112 से प्राप्त शिकायतों की जानकारी ली
बैठक में थानावार लंबित वारंट, इश्तेहार, कुर्की के निष्पादन करने की जानकारी लेते हुए पीजी पोर्टल से प्राप्त आवेदनों का निष्पादन करने को लेकर जानकारी ली. एसपी ने डायल 112 से प्राप्त शिकायतों की गुणवत्ता व निष्पादन संख्या की जानकारी ली. साथ ही लंबित पासपोर्ट, चरित्र प्रमाण पत्र, सेवा सत्यापन ससमय करने का निर्देश दिया. अभियुक्तों के विरूद्ध प्राप्त गैर जमानती वारंट का निष्पादन करने, थानावार लंबित न्यायालय परिवारवाद मामलों की भी जानकारी प्राप्त किया. बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समीर सावैयां, एसडीपीओ चांडिल अरविंद कुमार बिन्हा, नितिश कुमार सिंह, सतीश कुमार वर्णवाल, गौरव कुमार, नरसिंह मुंडा, संतन तिवारी आदि हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है