26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela Kharsawan News : सहायक अध्यापकों को आश्वासन देकर ठगती रही है राज्य सरकार : अतुल चंद्र

सरायकेला. सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा ने विधानसभा घेराव की बनायी रणनीति

सरायकेला

. सरायकेला प्रखंड संसाधन केंद्र में रविवार को सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा की जिला इकाई की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता विजय लेंका ने की. बैठक में जिले के सहायक अध्यापक के सभी संघ के सदस्य शामिल हुए. राज्य कमेटी संघर्ष मोर्चा की ओर से 4 अगस्त से 7 अगस्त तक प्रस्तावित चार दिवसीय विधानसभा घेराव कार्यक्रम को सफल बनाने पर चर्चा की गयी. एकजुट होकर सरकार के खिलाफ आंदोलन पर सहमति बनी. बैठक में अतुल चंद्र महतो ने कहा कि सरकार हर बार सहायक अध्यापकों को आश्वासन देकर ठगती आयी है. अब सहायक अध्यापक आश्वासन पर नहीं मानेंगे. हमारी मांगें जायज हैं. इसके लिए हम आंदोलन के लिए तैयार हैं.

साकेत शेखर ने कहा कि सरकार सहायक अध्यापकों के साथ दोहरी नीति अपना रही है. सरकार नहीं चाहती कि सहायक अध्यापक एक होकर रहें. उन्होंने कहा कि हमें अपनी मांगों को पूरा कराने के लिए एकजुट होकर चलना होगा. जिले के सभी प्रखंडों से आये सदस्यों ने अपने विचार रखे.

बैठक में विक्रम सहदेव, शंकर बारीक, पुस्तम हजाम, शिशिर हांसदा, रुद्र प्रताप महतो, सदानंद प्रामाणिक, लक्ष्मीप्रिया, गोमिया गोप, गदाधर महतो, राखोहरी रजक, शिवनाथ मुखी, निर्मल कुमार राउत, मनोज प्रधान, सुभाष चंद्र महतो, हरिकृष्ण प्रधान सहित अन्य सदस्य मौजूद थे.

सरायकेला प्रखंड कमेटी का हुआ पुनर्गठन, पप्पू बने अध्यक्ष

सर्वसम्मति से सरायकेला प्रखंड का पुनर्गठन किया गया. सुमन धीर सामंत उर्फ पप्पू को सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा की सरायकेला प्रखंड कमेटी का अध्यक्ष चयनित किया गया. कमेटी का विस्तार करते हुए करमू महतो को महासचिव, धीरज कुमार सिंह को सचिव, गौतम मोहंती को कोषाध्यक्ष व शुभेंदु कवि उर्फ जीवन कवि को प्रखंड उपाध्यक्ष चयनित किया गया.

मांगें पूरी नहीं हुई, तो 5 सितंबर को सीएम आवास घेरेंगे सहायक अध्यापक

मनोहरपुर के सहायक अध्यापकों ने रविवार को सांसद जोबा माझी व मनोहरपुर विधायक जगत माझी से उनके आवास पर मुलाकात की. उन्हें मांगपत्र सौंपा. सभी सहायक अध्यापकों को समान काम के बदले समान वेतन देने, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के कार्यकाल में दर्ज मुकदमे वापस लेने, मृत सहायक अध्यापकों के आश्रितों को अनुकंपा का लाभ प्रदान करने, 28 अगस्त 2024 को सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा के साथ हुए सभी समझौते को लागू करने, सहायक अध्यापकों के सेवानिवृत्ति उम्र 60 से बढ़कर 62 वर्ष करने, विभागीय अधिकारियों के द्वारा झारखंड के करीब 1700 सहायक अध्यापकों को फर्जी शैक्षणिक संस्थान का हवाला देते हुए कार्य मुक्त करने के आदेश को अविलंब निरस्त करने की मांग की. मांगें पूरी नहीं होने पर बाध्य होकर झारखंड के सभी सहायक अध्यापक आगामी 5 सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर पर रांची में एकत्रित होकर मुख्यमंत्री के आवास का घेराव करेंगे. प्रतिनिधि मंडल में सीमा मुंडारी, अमरेश विश्वकर्मा, हेलेन तोपनो, राजकुमारी गोप, मेरी उर्शिला बरजो, स्नेहलता भुईयां, जितेंद्र महतो आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel