चांडिल/चौका.
ईचागढ़ थाना क्षेत्र के मिलनचौक- तिरुलडीह सड़क मार्ग के सोड़ो गांव के समीप हाइवा की चपेट में आने से लकड़बग्घा की मौत हो गयी है. घटना बीते शनिवार देर रात की है. रविवार सुबह सड़क पर मृत पड़े लकड़बग्घा को देखकर लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. सूचना पर रेंजर शशि प्रकाश समेत वन विभाग की टीम पंहुची तथा पशु चिकित्सक को बुलाकर लकड़बग्घा का पोस्टमार्टम कराकर दफना दिया गया.जांच में जुटा वन विभाग लकड़बग्घा की मौत की खबर सुनकर वन विभाग की टीम व ईचागढ़ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. जहां मृत लकड़बग्घा की बारीकी से जांच करने के बाद पोस्टमार्टम कराया गया. इस दौरान वन विभाग ने आशंका जतायी कि वाहन की चपेट में आने से लकड़बग्घा की मौत हुई है. कुत्ते जैसा दिख रहा था लकड़बग्घा मृत लकड़बग्घा का शारीरिक बनावट कुत्ता से काफी मिलता-जुलता है. लकड़बग्घा एक खतरनाक जानवर भी माना जाता है, जो मुर्गी, भेड़, बकरियों को अक्सर अपना शिकार बनाता है. लकड़बग्घा दलमा के जंगल में भी देखने को मिलता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है