चांडिल.
नीमडीह थाना क्षेत्र के कुशपुतुल गांव के लायाडीह टोला निवासी आरती सिंह (52) का शव सोमवार की सुबह पितकी-लायाडीह के बीच पुल के नीचे नदी में उफलाता हुआ मिला. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही महिला के परिजन व नीमडीह पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने महिला का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया. मिली जानकारी के अनुसार, रविवार की सुबह करीब 10 बजे आरती सिंह अपने पति शिक्षक जयराम सिंह के साथ नदी में नहाने गयी थी. इस दौरान शिक्षक जयराम सिंह खेत की ओर गये थे, तभी उनकी पत्नी नहाने के लिए नदी में उतरी गयी. इसी क्रम में आरती बामनी नदी के तेज बहाव में बह गयी. परिजन व आसपास के लोगों ने उसकी काफी खोजबीन की. आरती के नहीं मिलने पर थाना में सूचना दी गयी. लेकिन महिला का कुछ पता नहीं चल पाया. सोमवार की सुबह नदी में उफलाता हुआ महिला का साथ मिला. महिला का शव मिलते ही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है