सरायकेला. सरायकेला-चाईबासा मार्ग पर बड़ाथोलको गांव के पास रविवार को अनियंत्रित होकर सवारी गाड़ी ( छोटा हाथी) पलट गयी. इससे वाहन पर सवार 17 लोग घायल हो गये. इसमें तीन की हालत गंभीर है. वाहन पर 28 लोग सवार थे. सभी श्राद्धकर्म में शामिल होने चाईबासा जा रहे थे. गंभीर रूप से घायल तीनों को बेहतर इलाज के लिए एमजीएम जमशेदपुर रेफर कर दिया गया. घायलों में बच्चे भी शामिल हैं. घटना रविवार दोपहर दो बजे की है. घटना के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गयी. पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सरायकेला सदर अस्पताल लाया गया.
आदित्यपुर से चाईबासा जा रहे थे सभी :
जानकारी के मुताबिक आदित्यपुर के कुलुपटांगा से 28 लोग जागेन (श्राद्धकर्म) में शामिल होने के लिए सवारी गाड़ी से चाईबासा जा रहे थे. इसी क्रम में बड़ाथोलको गांव के पास अनियंत्रित होकर गाड़ी पलट गयी. अमन केराई, विजय पूर्ति व रितेश केराई की स्थिति गंभीर है. तीनों को रेफर कर दिया गया. तीनों के पैर टूट गये हैं. बाकी सभी घायलों के सिर, हाथ-पैर और शरीर में चोट लगी है. बाकी मरीजों का सरायकेला सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.इन्हें भेजा गया एमजीएम:
अमन केराई, विजय पूर्ति व रितेश केराई को प्राथमिक उपचार के बाद एमजीएम रेफर कर दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है