चांडिल. चांडिल रेलवे स्टेशन से सटे पितकी गांव (टाटा-पुरुलिया मार्ग) के पास कार व ट्रक की भिड़ंत हो गयी. हादसे में कार चालक संजय मिहिर (38) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं, कार में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं कार के परखच्चे उड़ गये. घटना मंगलवार की सुबह करीब पांच बजे की है. घटना की सूचना मिलते ही नीमडीह व चांडिल थाना की पुलिस पहुंची. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को ऑटो से चांडिल अनुमंडलीय अस्पताल भेजवाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को एमजीएम जमशेदपुर रेफर कर दिया. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया गया. मृतक संजय मिहिर ओडिशा के बरगढ़ के बरबली थाना का रहने वाला था. वहीं घायलों में संजीव साहू (38), घायल रोहित मिहिर (45), राजीव महाकुड़ (44) शामिल हैं. रोहित की स्थिति गंभीर है.
सोमवार सुबह बरगढ़ से बाबाधाम के लिए निकले थे चारों:
जानकारी के मुताबिक, कार से चारों दोस्त सोमवार की सुबह 10 बजे बरगढ़ से बाबाधाम के लिए निकले थे. सोमवार को चारों ने क्योंझर में तारिणी मंदिर में पूजा-अर्चना की. उसके बाद गूगल मैप की मदद से बाबाधाम के लिए निकल पड़े. इसी क्रम में पितकी में बने रेलवे ओवरब्रिज के पास गूगल मैप पर आगे जाने का रूट दिखा और महज 500 मीटर आगे बढ़ते ही कार की ट्रक से सीधी भिड़ंत हो गयी. वहीं, घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. घायल राजीव महाकुड़ ने बताया कि पहले वह गाड़ी चला रहा था. तारिणी मंदिर में पूजा-अर्चना करने बाद संजय मिहिर गाड़ी चलाने लगा. चारों पहली बार बाबाधाम जा रहे थे.घटगांव तारिणी मां के दर्शन को जा रहे राउरकेला के कांवरिया की मौत
मुर्गा महादेव शिवालय में जलार्पण के बाद घटगांव मां तारिणी मंदिर दर्शन के लिए जा रहे एक कांवरिया की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. वहीं, उसके तीन साथी घायल हो गये. मृतक की पहचान राउरकेला सेक्टर-2 निवासी सुधा लखुआ के पुत्र संजीत लखुआ (19) के रूप में हुई. रिमुली पुलिस ने घायलों को बासुदेवपुर मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल भेजा. वहीं, शव व दुर्घटनाग्रस्त पिकअप वाहन को जब्त कर लिया. जानकारी के अनुसार, राउरकेला सेक्टर-2 के 10 कांवरिया सोमवार को मुर्गा महादेव मंदिर में जलाभिषेक के लिए गये थे. वहां से पिकअप वैन पर सवार होकर घटगांव तारिणी मां के दर्शन के लिए जा रहे थे. राष्ट्रीय राजमार्ग-520 पर तड़ुआ बहाल के पास लौह पत्थर लदे ट्रक ने पिकअप वैन को चपेट में ले लिया. इससे एक कांवरिया की मौत हो गयी. वहीं, तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है