चांडिल.
कपाली ओपी के अल कबीर रोड स्थित केजीएन मेडिकल में 5 अप्रैल की रात में फायरिंग करने के आरोप में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. आरोपी जमशेदपुर के आजादनगर थाना के रोड नंबर-3 सालबागान निवासी शैयद मो इमरान उर्फ इमरान, कपाली डांगोडीह निवासी मो शाहनवाज एवं जमशेदपुर के रोड नंबर 5 ओल्ड पुरुलिया रोड निवासी दानिश कुरैशी उर्फ छोटू है. इस कांड में अन्य संलिप्त आरोपियों के लिए छापामारी की जा रही है.इस संबंध में गुरुवार को चांडिल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में एसडीपीओ अरविंद कुमार बिन्हा ने प्रेसवार्ता में बताया कि 5 अप्रैल की रात को सूचना मिली थी कि कपाली ओपी की केजीएन मेडिकल दुकान में अपराधकर्मियों द्वारा दुकान में घुसकर फायरिंग कर दुकान को क्षतिग्रस्त कर रुपया व मोबाइल लूटकर ले भागा है. जांच में फायरिंग की पुष्टि हुई थी. घटना स्थल से एक खोखा एवं तीन जिंदा गोली पुलिस ने बरामद किया था. तत्पश्चात कांड के उद्भेदन एवं संलिप्त अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में टीम गठित कर छापामारी की गयी. छापामारी टीम ने तकनीकी तथा साक्ष्य के आधार पर कांड में संलिप्त अपराधकर्मियों को चिह्नित कर गिरफ्तार किया गया. इसमें आरोपी दानिश कुरैशी की निशानदेही पर फायरिंग करने में प्रयुक्त एक देशी पिस्टल एवं तीन जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. शैयद मोहम्मद इमरान के पास से एक एंड्रायड मोबाइल बरामद किया गया है. तीनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है