सरायकेला. सरायकेला टाउन हॉल में रविवार को 10वीं पास छात्राओं के लिए करियर काउंसेलिंग सह सेमिनार का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डीसी नितिश कुमार सिंह ने छात्राओं को उनकी अभिरुचि के अनुसार विषय चयन व करियर को लेकर मार्गदर्शन दिया. काउंसेलिंग में विज्ञान एवं वाणिज्य जैसे विषयों की ओर प्रेरित कर इन क्षेत्रों में उपलब्ध संभावनाओं से परिचित कराया. डीसी ने कहा कि विषय चयन जीवन की दिशा निर्धारित करता है. अतः यह निर्णय आत्मविश्लेषण, रुचि और दीर्घकालिक सोच के आधार पर लिया जाना चाहिए. उन्होंने छात्राओं से यह भी जाना कि वे किस क्षेत्र में करियर बनाना चाहती हैं और उस दिशा में कौन सी विषय, परीक्षाएं एवं संस्थान महत्वपूर्ण हो सकते हैं, इसकी जानकारी साझा की. डीसी ने कहा कि विज्ञान, वाणिज्य व मानविकी तीनों ही विषयों में उज्ज्वल संभावनाएं हैं और छात्राओं को किसी सामाजिक या पारिवारिक दबाव के बजाय आत्मनिर्भरता और रुचि को प्राथमिकता देनी चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है