राजनगर . चाईबासा-हाता मुख्य मार्ग (एनएच-220) पर नेकराकोचा के तीखे मोड़ पर शनिवार शाम करीब छह बजे कास्टिंग लोहा पाइप लदा ट्रेलर (एमपी 40 एचए 9319) अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में यूपी के कन्नौज निवासी चालक राजवेंद्र (35) गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए राजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.
पाइप बांधने वाली चेन टूटी, ट्रेलर पलटा
जानकारी के अनुसार, ट्रेलर जमशेदपुर की ओर जा रहा था. नेकराकोचा मोड़ पर लोहा पाइप को कसने वाली चैन टूट गयी, जिससे गाड़ी असंतुलित होकर पलट गयी.
शॉर्ट सर्किट से लगी आग, समय रहते बुझायी गयी
हादसे के तुरंत बाद ट्रेलर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. मौके पर मौजूद लोगों ने गाड़ी में लगे अग्निशमन यंत्र से आग बुझाने की कोशिश की. दमकल के पहुंचने तक आग दोबारा भड़क गयी, लेकिन समय रहते उसे पूरी तरह बुझा दिया गया. कास्टिंग लोहा पाइप ले जा रहे ट्रेलर के पलटने की यह सरायकेला-खरसावां जिले में तीसरी घटना है. पहली घटना तीन महीने पहले सरायकेला-टाटा मुख्य मार्ग के मुड़िया में हुई थी, जिसमें तीन लोग घायल हुए थे. दूसरी घटना पंद्रह दिन पहले राजनगर-सारायकेला मार्ग पर मगरकेला गांव के पास हुई, जहां एक दुकान क्षतिग्रस्त हो गयी थी. तीसरी घटना अब नेकराकोचा में सामने आयी है. लगातार हो रही ऐसी घटनाओं ने ट्रेलरों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है