27.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela News : खरसावां में तूफान से कई जगहों पर पेड़ गिरे, घरों के एस्बेस्ट्स उड़े

खरसावां में तूफान से कई जगहों पर पेड़ गिरे, घरों के एस्बेस्ट्स उड़े

खरसावां. खरसावां के विभिन्न इलाकों में मंगलवार की शाम करीब चार बजे तेज आंधी के साथ बारिश हुई. आंधी-बारिश से अलग-अलग इलाकों में एक दर्जन से अधिक पेड़ टूट गये. खरसावां के बेहरासाही में पीडब्लूडी गेस्ट हाउस परिसर का पुराना पेड़ अतुल पुष्टि के एस्बेस्ट्स व खपरैल के घर पर गिर गया. इसी क्रम में 11 हजार वोल्ट प्रवाहित बिजली के तार भी टूट कर गिर गये. सड़क पर पेड़ के गिरने से वाहनों का आवागमन बाधित रहा. वाहनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया गया.

कुम्हारसाही में कई घरों के एस्बेस्ट्स उड़े :

तेज आंधी के कारण खरसावां के कुम्हारसाही में कई घरों के एस्बेस्ट्स उड़ गये. कुछ घरों के एस्बेस्ट्स जमीन पर गिरने से टूट गये. कुम्हारसाही के सुदीप घोडाई, दिलीप बेहरा, रोमा बेहरा, झुनु घोड़ाई के घर का एस्बेस्ट्स क्षतिग्रस्त हो गया. गणेश बेहरा के घर की दीवार गिर गयी.

लाइन में फॉल्ट से आपूर्ति बाधित

खरसावां में मंगलवार की शाम को मौसम का मिजाज बदला. दिन भर तेज धूप के बाद देखते ही देखते दोपहर करीब साढ़े तीन बजे से आसमान में काले बादल छाने लगे. फिर तेज आंधी चलने के साथ बारिश हुई. करीब आधा घंटे तक हुई बारिश के बाद जहां लोगों को तेज गर्मी से कुछ हद तक राहत मिली, वहीं तेज आंधी से चलने से कई जगहों पर बिजली की आपूर्ति चरमरा गयी. खरसावां के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति ठप हो गयी.

ट्रैक पर गिरा पेड़, मालगाड़ियों का परिचालन प्रभावित

चक्रधरपुर. आंधी के कारण चक्रधरपुर रेलमंडल के गुआ-बड़ाजामदा रेलवे ट्रैक पर पेड़ गिर गया. इससे रेलखंड में मालगाड़ियों का परिचालन ठप हो गया. घटना शाम करीब 6 बजे की है. अचानक आयी आंधी से विशाल पेड़ ट्रैक पर जा गिरा. इससे ट्रैक के ऊपर ओएचइ खंभा व तार क्षतिग्रस्त हो गये. रेलकर्मियों ने बताया कि ट्रैक को फिट होने में करीब एक से डेढ़ घंटे का समय लग सकता है.

डुमिरता में कई जगहों पर गिरे पेड़, घरों को नुकसान

आनंदपुर. मंगलवार की दोपहर बाद आयी आंधी, बारिश से डुमिरता में कई जगह पेड़ गिर गये. मुख्य सड़क पर तीन जगह पेड़ गिरने से एक घंटे तक आवागमन ठप रहा. पेड़ को काटकर हटाने के बाद आवागमन सामान्य हुआ. डुमिरता के फलिंदर सिंह के घर पेड़ गिरने से खपरैल और एस्बेस्ट्स की छत क्षतिग्रस्त हो गयी. बारिश के कारण घर में रखा अनाज व अन्य सामान बर्बाद हो गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel