राजनगर . राजनगर थाना के नीमडीह गांव में शनिवार दोपहर चार बजे आकाशीय बिजली गिरने से दो ग्रामीणों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दो अलग-अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने से संतोष महतो (55) और शक्तिसेन महतो (52) की मौत हो गई. इस हादसे के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है. दोनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है.मृतक संतोष महतो के पुत्र योगेश महतो ने बताया कि उनके पिता शनिवार को सामान खरीदने के लिए गांव की दुकान गये थे. लौटते समय हल्की बारिश हो रही थी. जैसे ही वे गांव के मोबाइल टावर के पास पहुंचे, तभी अचानक तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिरी. बिजली गिरने से वे बुरी तरह झुलस गए. उन्हें राजनगर सीएचसी लेकर पहुंचे. यहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. संतोष महतो अपने पीछे पत्नी रायमनी महतो, एक पुत्र योगेश और एक बेटी अंकिता को छोड़ गये हैं. बेटा-बेटी दोनों अविवाहित हैं. संतोष महतो की मौत से उनका परिवार पूरी तरह टूट गया है. दूसरी घटना में उसी गांव के शक्तिसेन महतो शनिवार को खेत में गये थे. बारिश शुरू होने पर वे घर लौटने लगे. तभी रास्ते में वज्रपात से वे गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें सदर अस्पताल चाईबासा ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. शक्तिसेन महतो अपने पीछे पत्नी, 14 वर्षीय बेटी और 10 वर्षीय पुत्र को छोड़ गये हैं.
असुरा गांव में नाबालिग ने फांसी लगा की आत्महत्या
झींकपानी थाना क्षेत्र के असुरा गांव में 17 वर्षीय किशोरी ने घर में दुपट्टा के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना शनिवार दोपहर की है. मृतका राधिका गोप असुरा निवासी कृष्णा गोप की बेटी थी. परिजनों ने आनन-फानन में किशोरी को उतार कर सदर अस्पताल ले गये. जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने बताया कि किशोरी घर में अकेली थी. उसका भाई नहाने गया था और घर के लोग काम पर गये थे. जब उसका भाई नहा कर घर आया तो घर के अंदर राधिका फांसी के फंदे से झूल रही थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है