सरायकेला.
जिला परिवहन पदाधिकारी गिरजा शंकर महतो ने आदित्यपुर के ऑटोक्लस्टर टोल ब्रिज रोड पर विशेष जांच व सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान चलाया. इस दौरान विशेष रूप से दो पहिया तथा तिपहिया (ऑटो) चालकों की जांच की गयी, जिसमें चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन निबंधन प्रमाणपत्र, बीमा तथा परमिट आदि की जांच की. जिन चालकों के पास आवश्यक कागजात नहीं पाये गये, उन्हें चेतावनी दी गयी. शीघ्र कागजात को दुरुस्त करने का निर्देश दिया. डीटीओ ने चालकों को निर्देश दिया कि वे निबंधन पुस्तिका, ड्राइविंग लाइसेंस तथा परमिट हमेशा अपने पास रखें. बताया गया कि निर्धारित ड्रेस कोड (वर्दी) में ही वाहन चलाएं तथा सड़क सुरक्षा मानकों का पालन करें. अभियान के दौरान तिपहिया सवारी वाहनों में निर्धारित क्षमता से अधिक सवारी बैठाने, मोटरयान अधिनियम के अंतर्गत दंडनीय अपराध है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है