Suicide News | सरायकेला, प्रताप मिश्रा: सरायकेला जिला कल्याण विभाग में कार्यरत क्लर्क प्रेम चौधरी ने कल सोमवार की देर रात आत्महत्या कर ली. आज मंगलवार की सुबह घर के छत की कड़ी से लटका क्लर्क का शव देख पुलिस को इसकी सूचना दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारा और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सरायकेला भेज दिया.
सरकारी क्वार्टर में अकेले रहते थे प्रेम चौधरी
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार प्रेम चौधरी जिला कल्याण विभाग में क्लर्क के पद पर कार्यरत थे. वे गेस्ट हाउस कॉलोनी में सरकारी क्वार्टर में रहते थे. उनकी एक पुत्री और एक पुत्र है, जो कहीं बाहर रहकर पढ़ाई करते हैं. वे सरायकेला में अकेले ही रहते थे. सोमवार की रात उन्होंने अपने घर के सभी दरवाजों को खुला छोड़कर छत में लगी कड़ी के सहारे रस्सी से लटक कर अपनी जान दे दी.
इसे भी पढ़ें
Watch Video : ड्राइवर को आई झपकी और…देवघर सड़क दुर्घटना की वजह कहीं ये तो नहीं
Crime News: प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, लैला-मजनू को उम्रकैद की सजा