सरायकेला.
श्री श्री जगन्नाथ सेवा समिति की ओर से सरायकेला में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा के लिए भव्य रथ का निर्माण कराया जा रहा है. पुरी (ओडिशा) की तर्ज पर यहां भी विभिन्न धार्मिक रस्में विधिवत निभायी जा रहीं हैं. इसी क्रम में रविवार को जगन्नाथ मंदिर परिसर में रथ निर्माण स्थल पर पारंपरिक ””चक डेरा”” अनुष्ठान हुआ. इस रस्म के तहत निर्माणाधीन रथ में नये चक्के को स्थापित किया गया. मंदिर के पुजारी ब्रह्मानंद महापात्र ने भगवान जगन्नाथ की पूजा कर रथ निर्माता प्रकाश चंद्र ओझा को ””आज्ञा माला”” प्रदान की. इसके बाद ओझा ने रथ के ””ओखो”” (धुरा) की पूजा कर ””आज्ञा माला”” अर्पित की और रथ के सभी पहिए धुरा से जोड़े गये.पूजन उपरांत भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष राजा सिंहदेव, राजेश मिश्र, पार्थ सारथी आचार्य, कोल्हू महापात्र, परशु कवि, चंद्रशेखर कर, लिपु महंती सहित समिति के सभी सदस्य एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है