खरसावां. खरसावां-सीनी मार्ग पर रायडीह गांव के समीप सोना नदी में पुल निर्माण की मांग जोर पकड़ने लगी है. विधायक दशरथ गागराई ने शुक्रवार को विधानसभा में शून्यकाल के दौरान इस मुद्दे को उठाया.
संवेदक के धोखाधड़ी के बाद भुगतान पर लगी रोक
उन्होंने बताया कि छह साल पहले रायडीह गांव के पास सोना नदी पर पुल निर्माण कार्य शुरू हुआ था, लेकिन आज तक यह अधूरा है. उन्होंने सरकार को अवगत कराया कि यह योजना पथ निर्माण विभाग से संबंधित है. संवेदक द्वारा बैंक के साथ धोखाधड़ी करने का मामला सामने आने के बाद वित्त विभाग ने उसे किसी भी प्रकार का भुगतान न करने का निर्देश दिया, जिससे पुल निर्माण कार्य ठप हो गया. विधायक दशरथ गागराई ने सरकार से मांग की कि सभी प्रक्रियाओं का पालन करते हुए नई निविदा जारी कर पुल निर्माण कार्य पूरा कराया जाए.20 साल पुराने पुल से हो रहा आवागमन, बारिश में डूब जाता है
खरसावां-सीनी मार्ग पर रायडीह के पास सोना नदी पर जिस पुल से आवागमन हो रहा है, वह 20 साल से भी अधिक पुराना है. पुल की ऊंचाई दस फीट से भी कम होने के कारण बरसात के मौसम में यह डूब जाता है, जिससे लोगों को भारी परेशानी होती है. करीब छह साल पहले पथ निर्माण विभाग ने नया पुल बनाने की प्रक्रिया शुरू की थी, लेकिन संवेदक के कानूनी विवाद में फंसने के बाद निर्माण कार्य अटक गया. अब फिर से पुल निर्माण की मांग तेज हो गयी है. पुल बनने से खरसावां और सरायकेला प्रखंड के लोगों को आवागमन में राहत मिलेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है