26.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela Kharsawan News : कहीं तार टूटे, तो कहीं इंसुलेटर ने दिया जवाब

खरसावां. लगातार बारिश से बिजली की आंखमिचौनी जारी, अंधेरे में कट रहीं रातें

खरसावां. पिछले एक सप्ताह से खरसावां के कई गांवों में बड़े पैमाने पर बिजली की कटौती की जा रही है. इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. माॅनसून की पहली बारिश के दौरान लाइन में बार-बार फॉल्ट आने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली गुल रही. 16 जून शाम (पांच बजे) से 20 जून (पांच बजे) तक 96 घंटे के दौरान खरसावां के ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं को 16 घंटा भी उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिली. उमस भरी गर्मी में लगातार हो रही बिजली की कटोती से लोग परेशान है. मंगलवार, बुधवार व गुरुवार की रात लोगों को अंधेरे में काटनी पड़ी. बारिश से बिजली मेनलाइन का तार टूटने, थंडरिंग से इंसुलेटर पंक्चर होने से बिजली की आपूर्ति प्रभावित हुई. पिछले एक सप्ताह के दौरान बिजली की कटौती का मुख्य कारण मेनलाइन में बिजली के तार का टूट कर गिरना, इंसुलेटर पंक्चर होना और राजखरसावां पावर सब-स्टेशन में खरसावां फीडर पर तकनीकी खराबी आना बताया जा रहा है. पिछले एक सप्ताह के दौरान करीब एक दर्जन जगहों पर बिजली के तार टूट कर गिरने व जगह जगह इंसुलेटर पंक्चर होने की सूचना है.लाइनमैन की कमी के कारण ही फॉल्ट को दुरुस्त करने में भी घंटों लग जाते हैं.

बच्चों की पढ़ाई पर पड़ रहा है प्रतिकूल असर:

अनियमित बिजली आपूर्ति से बच्चों की पढ़ाई पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है. शाम के वक्त बिजली नहीं रहने के कारण बच्चों को लालटेन या लैंफ जला कर पढ़ना पडता है. क्षेत्र के कुटिर उद्योगों को भी नुकसान उठाना पड़ रहा है. सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों में जेनरेटर चला कर कार्य करना पड़ता है.

खरसावां के अधिकतर इलाकों में 16 जून की रात करीब आठ बजे से लेकर 17 जून की सुबह तक बिजली गुल रही. इसके बाद कुछ देर तक बिजली की आपूर्ति करने के बाद 17 जून की शाम फिर एक बार बिजली गुल रही. 17 व 18 जून को रात-दिन बिजली गुल रही. 19 जून को दिनभर में करीब एक घंटा ही बिजली की आपूर्ति हुई. फिर पूरी रात बिजली गुल रही. इसके बाद 20 जून को दोपहर बाद बिजली की आपूर्ति शुरू हुई. इस दौरान दोपहर से लेकर रात तक बिजली की आंखमिचौली जारी रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel