सरायकेला.डायन बिसाही के संदेह में 29 मार्च को रिश्ते की दादी भवानी कैवर्त (65) की दो युवकों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी थी. हत्या कर साक्ष्य छुपाने के लिए बाइक से शव को तीस किमी दूर ले जाकर गम्हरिया थाना अंतर्गत यशपुर रेलवे फाटक के पास फेंक दिया था. पुलिस ने हत्या के दोनों आरोपी पोतों लक्ष्मण कैवर्त (23) व चंदन कैवर्त (20) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस घटना का उद्भेदन मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसडीपीओ समीर कुमार सावैंया ने दी. उन्होंने बताया पुलिस को लोहे का धारदार हथियार, बाइक (जेएच-22एफ-9170) व महिला का कटा सिर बरामद हुआ है.
मामले की सूचना 30 मार्च को पुलिस को मिली
एसडीपीओ ने बताया कि सरायकेला थाना अंतर्गत नारायणपुर गांव में विगत 29 मार्च को डायन बिसाही के शक में दो युवकों ने धारदार हथियार से वार कर अपने रिश्ते की दादी की हत्या करते हुए शव को रेलवे ट्रैक में फेंक दिया था. शव का सिर गायब था. मामले की सूचना 30 मार्च को पुलिस को मिली, तो पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य व मानवीय साक्ष्य के आधार पर पहले शव की पहचान की. इसके बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मौके पर कुणाल कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.
क्या है मामला
एसडीपीओ ने बताया कि महिला की हत्या नारायणपुर गांव में करने के बाद शव को छिपाने की नीयत से व घटना को कुछ और रूप देने के लिए आरोपियों ने बाइक से शव को ले जाकर रेलवे की पटरियों पर फेंक दिया था. महिला का सिर धड़ से कटा हुआ था और सिर भी नहीं था. मामले पर पुलिस ने 30 मार्च को अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी. पुलिस ने मामले का उद्भेदन करने को लेकर एसआइटी का गठन किया गया था.
छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समीर सावैंया, पुनि सह थाना प्रभारी कुणाल कुमार, पुअनि अरुण कुमार महतो, पुअनि बुधन सिंह बोदरा, सअनि बिशु उरांव आदि.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है