26.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela Kharsawan News : रथयात्रा मेला में श्रद्धा और मनोरंजन का अद्भुत संगम

रथयात्रा मेला बना आकर्षण का केंद्र, श्रद्धालु उठा रहे झूले भोग और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद

सरायकेला. सरायकेला में गुंडिचा मंदिर के पास जगन्नाथ मेला समिति की ओर से आयोजित रथयात्रा मेले में श्रद्धालुओं और आमजनों की भीड़ उमड़ रही है. भक्त जहां एक ओर प्रभु जगन्नाथ की पूजा-अर्चना में लीन हैं, वहीं दूसरी ओर मेले का भरपूर आनंद भी उठा रहे हैं. श्री जगन्नाथ रथ मेला समिति के अध्यक्ष मनोज चौधरी ने बताया कि मेले में सभी वर्गों का ध्यान रखते हुए धार्मिक, सांस्कृतिक और मनोरंजनपूर्ण आयोजन किये गये हैं. मेले में स्थित भव्य देवसभा दरबार विशेष आकर्षण का केंद्र है. दरबार के मध्य में विशाल गरुड़ पर विराजित लक्ष्मी-नारायण, बायीं ओर भक्ति युग की महान संत जैसे मीरा बाई, तुलसीदास और तुकाराम की जीवन झांकी तथा दायीं ओर हस्तिनापुर दरबार का जीवंत चित्रण किया गया है, जिसमें द्रौपदी चीरहरण, जुए का खेल, और कौरव-पांडवों का राजसभा दृश्य दर्शकों को भावविभोर कर रहा है. मेले में मनोरंजन के लिए विभिन्न झूले, मीना बाजार, और विविध व्यंजनों के स्टॉल भी लोगों को खूब लुभा रहे हैं. प्रत्येक दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है, जो मेले के वातावरण को और अधिक उत्साहपूर्ण और जीवंत बना रहा है. इस आयोजन को सफल बनाने में गोविंद कुमार साहू, छोटेलाल साहू, रूपेश कुमार साहू, भोला मोहंती, संदीप कवि समेत सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel