21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela Kharsawan News : गम्हरिया पंचायत भवन में विकसित कृषि संकल्प अभियान पर कार्यशाला आयोजित

'खेतों में घरेलू खाद का उपयोग करें उपज में वृद्धि संग स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा'

राजनगर.

राजनगर प्रखंड की गम्हरिया पंचायत भवन में कृषि विज्ञान केन्द्र की ओर से विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सांसद जोबा माझी को कृषि विज्ञान केंद्र की ओर से उपहार स्वरूप बिरसा मुंडा की मूर्ति भेंट की. कहा कि उन्नत कृषि तकनीक के लिए विभिन्न कृषि वैज्ञानिक के माध्यम से जानकारी दी जाती है. रसायनिक खाद को छोड़कर वर्मी कम्पोस्ट खाद उपयोग करने को कहा. कहा कि सब्जी की खेती से कम जगह, कम समय व कम लागत पर अच्छी आमदनी होती है. अच्छी आमदनी होगी तो परिवार के साथ सुखमय जीवन बितायेंगे. बेहतर खेती के साथ बरसाती पानी का बचाव और ठहराव पर भी ध्यान केंद्रित होना चाहिए, क्योंकि सही समय पर बारिश नहीं होने से किसानों के समक्ष परेशानी खड़ी हो जाती है.

सगे-संबंधियों को भी नयी तकनीक की जानकारी दें

चामी मुर्मू पर्यावरणविद् सह पद्मश्री सुश्री चामी मुर्मू ने कहा कि कार्यशाला में नयी कृषि तकनीक सीखकर अपने गाली-मोहल्ले व सागे-संबंधियों को भी जानकारी दें ताकि वह भी अच्छे किसान बन सकें. जिला परिषद सदस्य सुलेखा हांसदा ने कहा कि नयी तकनीक से कृषि करने की जरूरत है. नयी तकनीक से खेती करने पर फसल की पैदावार भी अच्छी होती है. इससे पूर्व कार्यशाला में सांसद जोबा माझी, पद्मश्री सुश्री चामी मुर्मू, जिप सदस्य सुलेखा हांसदा, समाजसेवी कालीपद सोरेन, डॉ सुनीता कांडेयांग, डॉ अमित कुमार, डॉ विक्टर तिंगयूजम, ब्रह्मदेव कुमार यादव, कालीपद सोरेन, भक्तू मार्डी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel