26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saraikela News : मां बासंती की आराधना कर समृद्धि की कामना

सरायकेला-खरसावां : वैदिक मंत्रोचारण के साथ बासंती मंदिर में हुई महाष्टमी पूजा

खरसावां.सरायकेला-खरसावां जिला के विभिन्न बासंती दुर्गा मंदिरों में शनिवार को महाष्टमी की पूजा की गयी. इस दौरान मंदिरों में माता को पुष्पांजलि अर्पित करने के लिये भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. पूरे क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय बना हुआ था. मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ जुटने लगी थी, जो दोपहर बाद तक जारी रही.इस दौरान भक्तों ने सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की.

पुरोहितों ने हवन-पूजन कर माता की आरती उतारी

खरसावां स्थित बासंती मंदिरों में शनिवार को बासंती दुर्गा मंदिर पूजा के लिये दिनभर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. श्रद्धालुओं ने महाष्टमी पर माता बासंती की पूजा कर पुष्पांजलि अर्पित की. चैती नवरात्रि के दौरान महाष्टमी के पूजा का विशेष महत्व है.पूजा के बाद ही व्रतियों ने प्रसाद सेवन कर व्रत का पारण किया. इस दौरान सप्तशती चंडीपाठ भी किया गया. खरसावां के अलाले सीनी, खीरी समेत विभिन्न स्थानों पर बासंती दुर्गा की पूजा की जा रही है. सोमवार की शाम विजयादशमी के मां बासंती के प्रतिमा का विसर्जन किया जायेगा. खरसावां में 1903 से मां बासंती की पूजा हो रही है.

सरायकेला : टेंटोपोसी में भी भक्ति भाव के साथ शुरू हुई मां बासंती की पूजा

सरायकेला के टेंटोपोसी में भी भक्ति भाव के साथ मां बासंती की पूजा की जा रही है. यहां नव निर्मित मंदिर में मां बासंती की भव्य प्रतिमा स्थापित कर पूजा की जा रही है. मंगलवार को सप्तमी पूजा व बुधवार को महाष्टमी पूजा के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच कर पुष्पांजलि अर्पित की. यहां 31 मार्च तक मां बासंती की पूजा अर्चना की जायेगी. इस दौरान भंडारे का आयोजन कर भक्तों में प्रसाद का वितरण किया गया. मालूम हो कि टेंटोपोशी गांव में वर्ष 1984 से मां बासंती दुर्गा की पूजा पुरे उत्साह के साथ होती आ रही है. टेंटोपोशी के बासंती दुर्गा पूजा में विभिन्न क्षेत्रों से लोग पहुंचते है.

चांडिल के विभिन्न क्षेत्रों में हो रही है मां बासंती दुर्गा की पूजा

चांडिल अनुमंडल में चैत्र नवरात्र पर आयोजित बासंती दुर्गा पूजा को लेकर उत्साह का माहौल है. सार्वजनिक श्रीश्री नव दुर्गा पूजा समिति चौका की ओर से चैत्र नवरात्रि पर मां बांसती की पूजा-अर्चना कलश स्थापित कर पूजा की जा रही है. साथ ही खूंटी में मां बासंती मंदिर में देवी की भव्य प्रतिमा स्थापित की गयी है. हेंसाकोचा पंचायत के कोकेबेड़ा के अलावा ईचागढ़ प्रखंड के ईचागढ, सोड़ो, नीमडीह के आदरडीह समेत कई स्थानों में मां बासंती की पूजा-अर्चना की जा रही है. पूजा पंडालों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच कर पुष्पांजलि अर्पित की.

कुचाई : दुर्गा मंदिर में मां भगवती की महागौरी स्वरूप की हुई पूजा

खरसावां. कुचाई के दुर्गा मंदिर में शनिवार को चैती नवरात्र के आठवें दिन मां भगवती के महागौरी स्वरूप की पूजा की गयी. यहां दुर्गा मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने माता की आरती उतारी. नव रात्र के दौरान कुचाई के दुर्गा मंदिर में श्रद्धा व उत्साह के साथ माता की पूजा की जा रही है. मंदिर में पुरोहितों विकास तिवारी ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मां भगवती के महागौरी स्वरूप की पूजा अर्चना की. इस दौरान हवन पूजन किया गया. मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel