खरसावां.
खूंटपानी के तोरसिंदरी स्थित एकलव्य मॉडल आवासीय बालिका विद्यालय में बुधवार को ””””फिट इंडिया मूवमेंट”””” के तहत विविध गतिविधियों का आयोजन किया गया. विद्यालय की प्राचार्या गीतांजलि पान ने फीता काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की. कार्यक्रम के तहत छात्राओं के बीच विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं करायी गयी. इसमें 100 मीटर दौड़, भाला फेंक, डिस्क्स थ्रो, रिले रेस और योगाभ्यास शामिल थे. प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. विद्यालय के उप प्राचार्य ने कहा कि “फिट इंडिया” अभियान न केवल एक कार्यक्रम है, बल्कि यह सभी को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहने की दिशा में प्रेरित करता है. उन्होंने सभी छात्राओं से अपील की कि वे इस अभियान को अपने जीवनशैली का हिस्सा बनाएं और नियमित योग एवं व्यायाम करें. प्राचार्या गीतांजलि पान ने भी अपने वक्तव्य में कहा कि खेल, योग और शारीरिक गतिविधियां निरोग जीवन का आधार हैं. उन्होंने छात्राओं को फिट इंडिया के लाभों के बारे में जानकारी दी. इसे नियमित अभ्यास में लाने की बात कही. इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्राएं और कर्मचारीगण बड़ी संख्या में उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है