राजनगर. हाता-चाईबासा मुख्य मार्ग के तेलाई पेट्रोल पंप के समीप बुधवार की शाम सड़क दुर्घटना में रवि लेयांगी की मौत हो गयी. घटना के बाद परिजनों व ग्रामीणों ने मुआवजा व न्याय की मांग पर हाता-चाईबासा मुख्य मार्ग जाम कर दिया. प्रशासनिक पदाधिकारी ने सरकारी प्रक्रिया के तहत राशि दिलाने का आश्वासन दिया. तब रात 11 बजे जाम हटाया. जाम चार घंटे तक रहा.
मृतक रवि लेयांगी के पिता डिबरु लेयांगी, पत्नी आशा लेयांगी, 14 वर्षीय बेटी पूनम और 9 वर्षीय बेटा सन्नी समेत ग्रामीण गुरुवार की सुबह राजनगर थाना पहुंचे. मृतक की पत्नी आशा लेयांगी के बयान पर बोलेरो वाहन चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी. गाड़ी नहीं रहने के कारण शव को पोस्टमार्टम के लिए समय पर नहीं भेजा जा सका. प्रशासन की ओर से दिन के दो बजे गाड़ी उपलब्ध कराने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेज दिया.
मजदूरी कर चलाता था परिवार पत्नी-बच्चे हुए बेसहारा: रवि लेयांगी मूल रूप से कुचाई थाना क्षेत्र के कुचाई गांव के रहने वाला था. वर्षों से राजनगर प्रखंड के लोधा गांव में रह रहा था. वहीं शादी कर अपना परिवार बसा चुका था. वह पत्थर तोड़ने और सिविल कार्यों में मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

