23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela Kharsawan News : मुहर्रम जुलूस में युवाओं ने दिखाये करतब, ऑपरेशन सिंदूर थीम पर निकाला जुलूस

खरसावां में सोमवार को मुहर्रम का जुलूस निकाला गया. इस दौरान कर्बला मैदान में सच्चाई की राह पर चलते हुए इमाम हुसैन द्वारा दी गयी कुर्बानी को याद किया गया.

संवाददाता, खरसावां

खरसावां में सोमवार को मुहर्रम का जुलूस निकाला गया. इस दौरान कर्बला मैदान में सच्चाई की राह पर चलते हुए इमाम हुसैन द्वारा दी गयी कुर्बानी को याद किया गया. इमाम हुसैन की याद में खरसावां के बेहरासाही स्थित इमामबाड़ों में फातिहा व चादरपोशी की गयी. इसके बाद मुहर्रम का जुलूस निकाला गया. मुहर्रम का जुलूस बेहरासाही इमामबाड़ा से शुरू होकर भाटी मोड़, चांदनी चौक, खरसावां बाजार, राजबाड़ी होते हुए टुनियाबाड़ी स्थित करबला में खत्म हुई. मुहर्रम के जुलूस के युवाओं ने करतब दिखाये डंके के धुन पर लाठियां भांजने के साथ तलवारबाजी भी की. भाला, रस्सा समेत कई तरह के खेलों का दर्शकों ने लुत्फ उठाया. इस दौरान ताजिया भी निकाली गयी.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे

मुहर्रम जुलूस के दौरान खरसावां में सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किये गये थे. जगह-जगह पुलिस बल तैनात किये गये थे. मुहर्रम के जुलूस में बीडीओ प्रधान माझी, सीओ कप्तान सिंकु, थाना प्रभारी गौरव कुमार आदि मुस्तैद रहे. सभी को आयोजन समिति की ओर से पगड़ी पहना कर स्वागत किया गया. जुलूस में अतिथियों ने भी तलवार भांजे. इस दौरान राज तबरेज, अनवरूल हक, मो महमूद, मो अनवर, मो मंसूर, रफअत अली समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

या हुसैन या अली के नारों के बीच युवाओं ने दिखाये करतब

सरायकेला.

सरायकेला में मुहर्रम पर राजबांध कमेटी की ओर से जुलूस निकाला गया. मुहर्रम जुलूस शाम लगभग साढ़े पांच बजे राजबांध के इमामबाड़ा से निकाला गया, जो गैरेज चौक, कालूराम चौक सहित अन्य चौक चौराहों में भ्रमण करते हुए संपन्न हुआ. ऑपरेशन सिंदूर थीम पर युवाओं ने जुलूस निकाला. जुलूस में युवाओं ने एक से बढ़कर एक करतब दिखाये. युवाओं ने या अली या हुसैन के नारों के साथ तलवार, फ्यूज बल्ब, लाठी से कई खेल दिखाये. जुलूस का शुभारंभ के समय कमेटी की और से बीडीओ यस्मिता सिंह, सीओ भोलाशंकर महतो व थाना प्रभारी विनय कुमार का पगड़ी पहना कर स्वागत किया गया. मौके खलील अहमद, पप्पू, ईमरान सहित काफी संख्या में कमेटी के सदस्य सहित स्थानीय लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel