सरायकेला.
ईचागढ़ व कुकड़ू प्रखंड में बालू के अवैध उठाव पर जिप अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने मोर्चा खोल दिया है. कहा कि जिला प्रशासन बालू माफियाओं पर अंकुश लगाये, अन्यथा ग्रामीणों के साथ आंदोलन किया जायेगा. सरायकेला अग्रसेन धर्मशाला में जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, उपाध्यक्ष मधुश्री महतो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जिप अध्यक्ष बोदरा ने कहा कि विगत दिनों जिला परिषद उपाध्यक्ष ने सूचना दी थी कि अवैध रूप से बालू का उठाव कर दो हाइवा ले जा रहे हैं. इसकी जानकारी खनन विभाग सहित संबंधित अंचल अधिकारी को भी दी गयी थी. इसके अगले दिन प्रशासन ने उक्त वाहनों को जब्त किया. पूर्व में भी अवैध बालू उठाव को लेकर उपायुक्त सहित अन्य अधिकारियों को अवगत कराया गया था. बावजूद इसके कुछ हाकिमों और बालू माफियाओं की मिलीभगत से लगातार अवैध उठाव जारी है. प्रशासन से मांग की गयी कि इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जाए और इसमें संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए. अन्यथा, जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय जनता सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने को विवश होंगी. जनप्रतिनिधि परिवार पर प्राथमिकी दर्ज किये जाने के संबंध में कहा कि यदि कोई व्यक्ति सही बातों के पक्ष में आवाज उठाता है और अवैध खनन पर रोक लगाने की मांग करता है, तो उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करना अत्यंत गंभीर विषय है.
प्रेस काॅन्फ्रेंस में सुनील महतो, पंचानन महतो, गंगाधर महतो, मिथुन महातो, अशोक महतो, सिदाम महतो सहित अन्य उपस्थित थें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है