सरायकेला. सरायकेला-कांड्रा मार्ग से मानिक बाजार गांव होते हुए सिंचाई नाला तक सड़क कीचड़मय हो गयी थी. इसकी खबर मिलने पर जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने तत्परता दिखाते हुए अपने खर्च से सड़क को दुरुस्त करा दी. इससे सड़क चलने लायक हो गया. जिप अध्यक्ष ने बताया कि सड़क कीचड़मय होने से लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही थी. जिप अध्यक्ष ने बताया कि प्रखंड के काशीपुर गांव का ट्रांसफॉर्मर दो दिन पहले जल गया था. उसे भी दुरुस्त कराया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है