24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिमडेगा में माहौल बिगाड़ने की साजिश! आधा दर्जन जगहों पर आगजनी, मुर्शिदाबाद का युवक पकड़ाया

conspiracy of communal violence in simdega district of jharkhand at mid night of holi : झारखंड (Jharkhand) के सिमडेगा जिला (Simdega District) में होली (Holi) की आधी रात को सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने (Communal Tension) की कोशिश को स्थानीय लोगों और पुलिस ने मिलकर नाकाम कर दिया. शहर में लगभग आधा दर्जन जगहों पर आगजनी की घटनाएं हुईं. मंगलवार देर रात नीचे बाजार में एक टायर की दुकान, ट्रक, टेंपो व अन्य वाहनों को जलाने के मामले में पश्चिम बंगाल (West Bengal) के मुर्शिदाबाद (Murshidabad) जिला के एक युवक को पुलिस ने पकड़ा है.

रविकांत साहू

सिमडेगा : झारखंड के सिमडेगा जिला में होली (10 मार्च, 2020) की आधी रात को सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश को स्थानीय लोगों और पुलिस ने मिलकर नाकाम कर दिया. शहर में लगभग आधा दर्जन जगहों पर आगजनी की घटनाएं हुईं. मंगलवार देर रात नीचे बाजार में एक टायर की दुकान, ट्रक, टेंपो व अन्य वाहनों को जलाने के मामले में पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिला के एक युवक को पुलिस ने पकड़ा है. एसडीपीओ राजकिशोर प्रसाद ने कहा है कि इस युवक से पूछताछ की जा रही है.

जानकारी के अनुसार, मंगलवार की आधी रात को शहरी क्षेत्र के नीचे बाजार स्थित कुदुस मियां नामक व्यक्ति के टायर की दुकान को आग के हवाले कर दिया गया. आग की लपटों को देखकर लोगों ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी. पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी. दमकल वाहनों के आने तक दुकान पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी. कहा जा रहा है कि दुकानदार को लगभग 5 लाख रुपये का नुकसान हुआ है.

इसी प्रकार शहरी क्षेत्र के नीचे बाजार में ही टिंकू एवं संजय साहू नामक व्यक्ति के ट्रकों को भी जला दिया गया. हालांकि, बारिश की वजह से ट्रक जलने से बच गया. हालांकि, उस पर लदा तिरपाल जल गया. आगजनी करने वालों का इतने से मन नहीं भरा, तो बाजार टांड़ स्थित मुर्गा, मछली दुकान को भी जला दिया.

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस रात को ही पूरी तत्परता से छानबीन में जुट गयी. इसी दौरान एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया. पकड़े गये व्यक्ति का नाम नासिर शेख बताया गया है. वह मुर्शिदाबाद का रहने वाला है. पुलिस नासिर शेख से लगातार पूछताछ कर रही है. घटना में अन्य लोगों के भी शामिल होने की संभावना जतायी जा रही है.

पुलिस ने बताया कि युवक से पूछताछ के बाद ही पूरे मामले का खुलासा किया जा सकता है. कहा जा रहा है कि होली के अवसर पर सिमडेगा में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की नियत से उक्त घटनाओं को अंजाम दिया गया होगा, लेकिन स्थानीय लोगों की तत्परता एवं पुलिस की सक्रियता ने उनके मंसूबे कामयाब नहीं होने दिये.

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel