24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिमडेगा की फुटबॉलर बेटी पूर्णिमा का हुआ जोरदार स्वागत, देश के लिए खेलते हुए मेडल जीतने की जतायी इच्छा

फीफा वर्ल्ड कप खेलकर अपने गांव सिमडेगा के जामबाहर पहुंची अंडर-17 भारतीय फुटबॉल टीम की सदस्य पूर्णिमा कुमारी को जोरदार स्वागत हुआ. इस मौके पर पूर्व मंत्री विमला प्रधान, हॉकी सिमडेगा के अध्यक्ष समेत पुलिस प्रशासन मौजूद थे.

Jharkhand News: फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup) में अंडर-17 भारतीय महिला टीम की सदस्य सिमडेगा की बेटी पूर्णिमा कुमारी वर्ल्ड कप खेलकर अपने घर लौटी. यहां आने पर फुटबॉलर बेटी का जोरदार स्वागत हुआ. खेल संघ एवं अन्य पदाधिकारियों ने एसपी कार्यालय में सबसे पहले एसपी सौरभ कुमार ने बुके एवं शॉल उडाकर पूर्णिमा को सम्मानित किया. इसके बाद हॉकी सिमडेगा कार्यालय में पूर्णिमा कुमारी का भव्य स्वागत किया गया. मौके पर परंपरागत तरीके से पूर्णिमा का स्वागत किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से झारखंड के पूर्व मंत्री विमला प्रधान के अलावा हॉकी सिमडेगा के अध्यक्ष मनोज कोनबेगी सहित अन्य लोग भी मौजूद थे.

सिमडेगा की फुटबॉलर बेटी ने बढ़ाया मान

इस मौके पर पूर्व मंत्री विमला प्रधान ने कहा कि पूर्णिमा जैसे खिलाड़ी एक छोटे से गांव जामबाहर से निकलकर राष्ट्रीय स्तर पर खेल रही है. यह जिले के लिए गौरव की बात है. कहा कि आज अभाव के बावजूद जिले की लड़कियां खेल के क्षेत्र में बेहतर कर रही है. सरकार अगर खिलाड़ियों पर ध्यान दें और खेल की सुविधा गांव स्तर तक मुहैया करायी जाए, तो और भी खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर के लिए जिले से निकल सकते हैं. उन्होंने पूर्णिमा कुमारी को उसके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी.

देश के लिए खेलते हुए मेडल जीतने की चाह

वहीं, हॉकी सिमडेगा के कार्यालय में छोटे-छोटे हॉकी खिलाड़ियों द्वारा पूर्णिमा कुमारी का स्वागत करते हुए उन्हें बधाई दी. इस मौके पर पूर्णिमा कुमारी ने कहा कि हॉकी के क्षेत्र में जिस प्रकार जिले का नाम लिया जाता है. वैसे ही फुटबॉल के क्षेत्र में भी जिला अपना नाम दर्ज सकेगा. इसके लिए जरूरत है फुटबॉल सेंटर खोलने की और पंचायत स्तर पर फुटबॉल ग्राउंड बनाने की. कहा कि उनका सफर अभी शुरू हुआ है. वह देश के लिए खेलते हुए मेडल जीतना चाहती है.

Also Read: Jharkhand: गुमला की नेशनल फुटबॉलर अष्टम उरांव के गांव पहुंचने पर जश्न का माहौल, पैर धोकर किया गया स्वागत

अपने गांव पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत

सिमडेगा हॉकी कार्यालय में स्वागत के बाद पूर्णिमा अपने गांव जामबाहर पहुंची. इस क्रम में जामबाहर स्कूल में पूर्णिमा कुमारी का भव्य स्वागत किया गया. पूर्णिमा कुमारी जामबाहर गांव से ही पढ़ी थी. जामबाहर स्कूल के बच्चे पूर्णिमा को देखने के लिए काफी उत्साहित थे. शिक्षकों की उपस्थिति में छात्र-छात्राओं ने पूर्णिमा कुमारी का जोरदार स्वागत किया. इसके बाद पूर्णिमा कुमारी पुलिस की सुरक्षा में अपने गांव जामबाहर पहुंची. गांव में पूर्णिमा की बड़ी बहन सनमइत कुमारी ने आरती उतारकर और तिलक लगाकर पूर्णिमा का अभिनंदन किया. इसके बाद गांव के लोगों ने भी पूर्णिमा कुमारी का स्वागत किया और उसे शुभकामनाएं दी. इस मौके पर टुकुपानी पंचायत के मुखिया रामचंद्र मांझी के अलावा अन्य लोग भी मौजूद थे. पूर्णिमा के स्वागत में सिमडेगा हॉकी के अध्यक्ष मनोज कोनबेगी के अलावा सुनील तिर्की, करिश्मा परवार , प्रतिमा तिर्की, अनुज बेसरा, मनबहाल परवार, प्रवीण कुमार जैन, प्रधानाध्यापक सुबोध कुमार रजक सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे.

रिपोर्ट : रविकांत साहू, सिमडेगा.

Samir Ranjan
Samir Ranjan
Senior Journalist with more than 20 years of reporting and desk work experience in print, tv and digital media

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel