23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

West Singhbhum News : दो माह से नहीं मिला मानदेय, हड़ताल पर गये 108 एंबुलेंसकर्मी

चाईबासा के सदर अस्पताल में एंबुलेंसकर्मियों ने किया धरना-प्रदर्शन

चक्रधरपुर

. सदर अस्पताल चाईबासा में बुधवार को 108 एंबुलेंस कर्मियों ने राज्य सरकार से मानदेय भुगतान की मांग को लेकर बैठक की. बैठक की अध्यक्षता शैलेंद्र महतो ने की. बैठक के बाद सभी एंबुलेंसकर्मी धरना पर बैठ गये. इसके बाद अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. एंबुलेंसकर्मियों ने मांग करते हुए कहा कि सम्मान फाउंडेशन संस्था द्वारा 04 फरवरी 2025 से झारखंड में 108 एंबुलेंस का संचालन किया जा रहा है. अभी तक फरवरी और मार्च का मानदेय का भुगतान अभी तक नहीं हुआ है. इससे अल्प वेतनभोगी एंबुलेंसकर्मियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. एंबुलेंसकर्मियों ने कहा कि जिले में आधे से ज्यादा एंबुलेंस बंद होने के कारण मरीजों को समय पर वाहन उपलब्ध कराने में परेशानी हो रही है.

अधिकतर एंबुलेंस की हालत बदतर

एंबुलेंसकर्मियों ने बताया कि अधिकतर एंबुलेंस की हालत बदतर है. जो चल रही है, उसकी भी स्थिति खराब है. यह हमेशा दुर्घटना को निमंत्रण दे रही है. एंबुलेंस में मेडिकल किट और ऑक्सीजन संबंधित समस्या शुरू से ही है. जल्द जांच कर एंबुलेंस को सुव्यवस्थित किया जाये. सभी कर्मचारियों को ज्वाइनिंग लेटर और मोबाइल की सुविधा दी जाये. संस्था द्वारा पहले मानदेय 04 तारीख तक भुगतान किया जाता था. अब बढ़ाकर 10 तारीख कर दिया गया है. संस्था द्वारा इसी तरह समय पर समय बढ़ाया जा रहा है. इसलिए हमसभी कर्मी 16 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे हैं. मानदेय मिलने पर हमलोग काम पर वापस आ जायेंगे. मामले को गंभीरता से देखते हुए अविलंब भुगतान, साथ ही गाड़ी की मरम्मत और जरूरत के सामान उपलब्ध कराया जाये. एंबुलेंसकर्मियों ने उपायुक्त एवं सिविल सर्जन को भी पत्र सौंपकर शीघ्र कार्रवाई की मांग की है. मौके पर प्रद्युम्न महतो, शुभम प्रधान, रोहित चंद्र महतो, प्रेम सिंह ओरिया, कैलाश कुमार, संतोष महतो, अमर महतो, मुकेश महतो, हेमंत गोप, जितेंद्र नाथ महतो, निर्मल महतो, सचिन महतो आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel