23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Naxal News: चक्रधरपुर रेल मंडल में नक्सली ब्लास्ट, एक रेलकर्मी की मौत, दूसरा घायल

Naxal News: आज रविवार की सुबह नक्सली विस्फोट में एक ट्रैकमैन की मौत हो गयी, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया है. पटरी की पेट्रोलिंग कर रहे ट्रैकमैन अचानक नक्सलियों द्वारा बिछाये बम की चपेट में आ गये. घायल ट्रैकमैन को बेहतर इलाज के लिए राउरकेला रेफर किया गया है.

Naxal News | चक्रधरपुर, रवि शंकर मोहंती: चक्रधरपुर रेल मंडल के बिमलगढ़ रेलखंड में आज रविवार की सुबह नक्सली विस्फोट में एक ट्रैकमैन की मौत हो गयी, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया है. घटना ओडिशा-झारखंड बॉर्डर क्षेत्र में उस समय हुई जब नक्सली बंद के दौरान दो रेलकर्मी एतवा ओराम (58) और बुधराम मुंडा पटरी की पेट्रोलिंग कर रहे थे. इसी दौरान नक्सलियों द्वारा बिछाया गया बम तेज धमाके के साथ फट गया.

गंभीर रूप से घायल ट्रैकमैन राउरकेला रेफर

घटना के बाद घायल अवस्था में दोनों को बंडामुंडा रेलवे अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद एतवा ओराम को मृत घोषित कर दिया. बुधराम को बेहतर इलाज के लिए राउरकेला रेफर किया गया है. फिलहाल उनका इलाज चल रहा है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

सुबह ही नक्सलियों ने उड़ायी थी पटरी

बताया जा रहा है कि नक्सली पहले ही लाल बैनर लगाकर इलाके में अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुके थे और सुबह एक और विस्फोट कर पटरी उड़ा दी थी, बावजूद इसके आरपीएफ द्वारा ट्रैक की समुचित जांच किए बिना कर्मियों को पेट्रोलिंग पर भेजा गया. इस लापरवाही को लेकर रेलवे प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं. दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस के मंडल संयोजक शशि मिश्रा ने इसे गंभीर चूक बताते हुए रेलकर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है.

इसे भी पढ़ें

कल आखिरी सोमवारी: अब तक 44 लाख श्रद्धालुओं ने किया जलार्पण, मंदिर की आय 5 करोड़ पार

झारखंड के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, 22 अगस्त से रांची में सेना भर्ती रैली

Maowadi Bandh : माओवादियों ने किया विस्फोट, रेल की पटरी को पहुंचा नुकसान

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel