मनोहरपुर. सारंडा जंगल में सुरक्षा बलों द्वारा चार मार्च से नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के दौरान शुक्रवार को जराइकेला थाना के वनग्राम बाबुडेरा के आस-पास जंगली पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से नक्सलियों ने 04 आइइडी लगाये थे. सुरक्षा बलों ने उसे बरामद कर नष्ट कर दिया. इसके साथ ही 16 भूमिगत नक्सल बंकर में लगभग 45-50 लोगो को रूकने की व्यवस्था थी. इसे भी सुरक्षाबलों द्वारा ध्वस्त कर दिया गया. पुलिस द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, अनल, असीम मंडल, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन, पिंटु लोहरा, चंदन लोहरा, अमित हांसदा उर्फ अपटन, जयकांत, रापा मुंडा अपने सदस्यों के साथ सारंडा जंगल में सक्रिय है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है