26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

West Singhbhum News : नागपुर में एनआइ वर्क 2 मई से, 16 एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनें रहेंगी रद्द

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर अंतर्गत राज नांदगांव स्टेशन-कलमना रेलवे स्टेशन को नयी तीसरी रेल लाइन से जोड़ने समेत आवश्यक रखरखाव कार्य व मरम्मत कार्य के कारण मेगा ब्लॉक लिया जायेगा.

चक्रधरपुर.हावड़ा-मुंबई रूट पर चलने वाली 16 एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों को ब्लॉक के कारण 2 से 6 मई तक विभिन्न तिथियों में रद्द किया गया है. जानकारी के अनुसार, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर अंतर्गत राज नांदगांव स्टेशन-कलमना रेलवे स्टेशन को नयी तीसरी रेल लाइन से जोड़ने समेत आवश्यक रखरखाव कार्य व मरम्मत कार्य के कारण 5 दिनों के लिये एनआइ वर्क के लिये मेगा ब्लॉक लिया जायेगा. इस ब्लॉक के दौरान दक्षिण पूर्व रेलवे से होकर जाने वाली व आने वाली 16 पैसेंजर व एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द किया गया है. जबकि 1 से 5 मई तक टाटा-इतवारी-टाटा एक्सप्रेस को गंतव्य से पहले समाप्त किया गया है. वहीं, 3 मई को शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस को रिशिड्यूल कर चलाया जायेगा.

मई में इन तिथियों पर रद्द रहेंगे ये ट्रेनें

68861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू 2 से 6 मई तक

68862 झारसुगुड़ा-गोंदिया एक्सप्रेस 3 से 7 मई तक22905 ओखा – शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस 4 मई

22906 शालीमार – ओखा सुपरफास्ट एक्सप्रेस 6 मई12810 हावड़ा-सीएसटीएम मेल 2 व 4 मई को

12809 सीएसटीएम-हावड़ा मेल 4 व 6 मई को17005 हैदराबाद – रक्सौल साप्ताहिक एक्सप्रेस 1 मई

17006 रक्सौल जंक्शन हैदराबाद डेक्कन एक्सप्रेस 4 मई17007 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस 29 अप्रैल व 3 मई

17008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस 2 व 6 मई17321 वास्को-द-गामा-जसीडीह साप्ताहिक एक्सप्रेस 2 मई

17322 जसीडीह – वास्को-दा-गामा साप्ताहिक एक्सप्रेस 5 मई22512 कर्मभूमि एक्सप्रेस 3 मई

22511 कर्मभूमि एक्सप्रेस 6 मई13425 मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस 3 मई

13426 सूरत-मालदा टाउन एक्सप्रेस 5 मई………….

दूसरी रूट से चलेगी एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस 3 मई को और 1 से 5 मई तक टाटा-इतवारी व 3 से 7 मई तक इतवारी-टाटा एक्सप्रेस बिलासपुर में यात्रा समाप्त करेगी. यहीं स्टेशन से खुलेगी.

………

चक्रधरपुर रेल मंडल में विकास कार्य आज से, कई ट्रेनें रद्द

चक्रधरपुर. चक्रधरपुर रेल मंडल में गुरुवार से विभिन्न रेल खंडों में विकास कार्य शुरू होगा. जिसे लेकर रेलवे ने 6 जोड़ी पैसेंजर व एक्सप्रेस ट्रेनों को अलग-अलग तिथियों में रद्द कर दिया है.

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

58023/58024 टाटा-बरकाखाना-टाटा पैसेंजर 10,17,24 अप्रैल व 1 मई

18601/18602 टाटा-हटिया-टाटा एक्सप्रेस 10,17,24 अप्रैल व 1 मई68036 हटिया-टाटा मेमू पैसेंजर 10,13,17.20.24,27 अप्रैल व 1 मई

68035 टाटा-हटिया मेमू पैसेंजर 11,14,18.21.25,28 अप्रैल व 2 मई18019/18020 झाड़ग्राम-धनबाद-झाड़ग्राम मेमू एक्सप्रेस 13,20 व 27 अप्रैल

68056/68055 टाटा-आसनसोल-टाटा मेमू 13,20 व 27 अप्रैल18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस 30 अप्रैल

18113 टाटा-बिलासपुर एक्सप्रेस 1 मई

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel